Bihar crime: एक लाख के इनामी नक्सली को STF ने बक्सर से दबोचा, BMP कैंप पर हमला कर लूटे थे हथियार

Bihar crime: एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने खड़गपुर थाना पर पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली गोपाल दास बक्सर में रुका है और व बक्सर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कहीं जाने की तैयारी है. जिसके बाद एसटीएफ ने उसको पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2022 9:23 PM

मुंगेर/बक्सर: एसटीएफ ने बक्सर रेलवे स्टेशन से शनिवार को एक लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली गोपाल दास को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली शामपुर ओपी क्षेत्र के गोबड्डा गांव का रहने वाला है. जो अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर अस्थायी बीएमपी कैंप पर हमला कर हथियार लूटने, खड़गपुर झील जीर्णोद्धार कार्य में लगे निर्माण एजेंसी के आधे दर्जन वाहनों को आग के हवाले करने एवं चार मजदूरों को अगवा करने के मामले सहित अन्य कई कांडों का वांछित है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

एएसपी अभियान को मिली थी गुप्त सूचना

एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने खड़गपुर थाना पर पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली गोपाल दास बक्सर में रुका है और व बक्सर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कहीं जाने की तैयारी में है. एडीजी ऑपरेशन एवं मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर एसटीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए गोपाल दास को गिरफ्तार कर लिया. उसे लेकर टीम मुंगेर पहुंची और खड़गपुर पुलिस के हवाले कर दिया. क्योंकि उस पर खड़गपुर थाना में पांच कांड दर्ज हैं. वह वर्षों से वह फरार रहा था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

अस्थायी बीएमपी कैंप पर हमला कर लूट लिये थे हथियार

एएसपी अभियान ने बताया कि पुलिस नक्सली गोपाल दास की तलाश वर्षों से कर रही थी. वह दर्जन भर से भी अधिक नक्सली मामलों में संलिप्त रहा है और नामजद भी है. नक्सली गोपाल दास ने मई 2018 में चर्चित हवेली खड़गपुर क्षेत्र के खड़गपुर झील जीर्णोद्धार कार्य में लगे राम कृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के चार मजदूर का अपहरण लेवी वसूलने को लेकर किया था. साथ ही कंपनी के 04 पोकलेन, 02 हाइवा एवं 01 मोटरसाइकिल को फूंक डाला था. इस मामले में खड़गपुर थाना में कांड संख्या-170/18 दर्ज किया गया, जिसमें गोपाल दास नामजद है. जबकि जनवरी 2010 में अकबरनगर-शाहकुंड मार्ग में अस्थायी बीएमपी कैंप पर हमला किया गया था, जिसमें गोपाल दास शामिल था. उस हमले में संतरी ड्यूटी पर तैनात विश्राम कुजूर, विश्व मोहन प्रसाद समेत तीन सिपाही जख्मी हुए थे. जबकि नक्सलियों ने 04 सेल्फ लोडिंग राइफल, 02 स्टेनगन, 04 हैंड ग्रेनेड और करीब 600 चक्र कारतूस लूट लिया था.

खड़गपुर थाना में दर्ज हैं 05 मामले

एएसपी अभियान ने बताया कि गोपाल दास के विरुद्ध मुंगेर जिला अंतर्गत कई नक्सली कांड दर्ज हैं. हवेली खड़गपुर थाना कांड संख्या 83/14, 218/13, 299/13, 102/13, 170/18 दर्ज है. जबकि भागलपुर जिला के चर्चित अकबरनगर-शाहकुंड के बीच बीएमपी कैंप पर हमला कर पुलिसकर्मियों को घायल करने व हथियार लूटने को लेकर भागलपुर जिला के अकबरनगर थाना में कांड संख्या-4/10 के तहत भी गोपाल दास पर मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version