22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फिर हत्‍या की बड़ी वारदात, एक हफ्ते से गायब सरकारी अफसर का शव बरामद

Bihar Crime: करीब एक हफ्ते से लापता पटना (Patna) जिले के मसौढ़ी प्रखंड कृषि पदाधिकारी (BAO) अजय कुमार का सड़ा-गला शव रविवार सुबह बरामद हुआ है. उनके परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी थी. अपहर्ताओं ने हत्या कर उनका शव गौरीचक थाना के साहेब नगर में मोरहर नदी के किनारे फेंक दिया था.

करीब एक हफ्ते से लापता पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड कृषि पदाधिकारी (BAO) अजय कुमार का सड़ा-गला शव रविवार सुबह बरामद हुआ है. उनके परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी थी. अपहर्ताओं ने हत्या कर उनका शव गौरीचक थाना के साहेब नगर में मोरहर नदी के किनारे फेंक दिया था. शव बरामद होने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ पटना के वरीय पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उसी की निशानदेही पर शव बरामद हुआ. हत्याकांड को 19 जनवरी को अंजाम दिया गया था. बता दें कि बीते मंगलवार को मसौढ़ी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार मंगलवार को संदिग्ध हालात में गायब हो गये.

इस संबंध में उनकी पत्नी पूनम कुमारी ने कंकड़बाग थाने में पति के गुम होने की लिखित सूचना दी थी. अजय कुमार मूल रूप से लखीसराय के बड़हिया के निवासी है और पूरे परिवार के साथ कंकड़बाग के दक्षिणी चांदमारी रोड के एक मकान में रह रहे थे.

वो बीते मंगलवार की सुबह 7.30 बजे अपने आवास से मसौढ़ी प्रखंड स्थित कार्यालय जाने के लिये निकले थे. लेकिन, वे न तो कार्यालय पहुंचे और न ही घर वापस लौटे. उनका मोबाइल फोन भी नहीं लग रहा था और दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड कर दिया गया था. इसके बाद मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया था.

Also Read: JDU नेता हत्याकांड में दोषी करार RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी को मिलेगी कितनी सजा? सुनवाई कल

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें