Bihar Crime: दरभंगा में बेखौफ अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला है. अपराधियों ने बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बस स्टैंड के पास एक पान मसाला के थोक व्यवसायी को गोली मार दी. इसके बाद, उसके पास से 12 लाख रुपये भी छीन लिया. इसके बाद इलाके में दहशत फैलाने के लिए बदमाश वहां से फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति फैली हुई है. घटना के आसपास के मौजूद लोगों की मदद से घायल पान मसाला कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही, पुलिस को सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
Also Read: बिहार दिवस पर पटना के लोगों को मिलेगी फ्री Wi-Fi, सिनेमा घरों में फ्री देख सकेंगे फिल्में, जानें पूरी बात
पुलिस के अनुसार घायल पान मसाला कारोबारी की पहचान बलिया निवासी राधे भगत के पुत्र संजय भगत (40) के रूप में हुई है. उन्हें इलाज के लिए पहले पास के निजी अस्पताल ले जाया गया. फिर, उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच के लिए शहर में नाकेबंदी करके जांच कर रही है. थानाध्यक्ष एसएन सारंग ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. हालांकि, थाने से थोड़ी दूर पर ये घटना होने से लोगों में काफी आक्रोश है.
बताया जा रहा है कि संजय भगत का पान मैटेरियल के नाम से अपनी दुकान है. वो रोज की तरह सोमवार की रात अपने दुकान से घर जा रहे थे. इसी बीच सुपौल बस स्टैंड के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ओवर टेक करके घेर लिया. इसके बाद रूपये से भरा बैग लूटने की कोशिश की. इसका उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें बंदूक की बट से सिर पर मारा. इसके बाद भी विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बदमाशों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इससे घबराकर अपराधी पैसे लेकर फायरिंग करते हुए भाग निकलें.