12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar crime:पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था मरीज,डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाल ली किडनी!, हुई मौत

भागलपुर के तिलकामांझी थाना के सामने स्थित एक अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने चिकित्सकों पर सर्जरी कर किडनी को निकालने का गंभीर आरोप लगाया है.

भागलपुर: तिलकामांझी थाना के सामने आरपीएस मेमोरियल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में गुरुवार को किडनी में स्टोन के ऑपरेशन के बाद शिवनारायणपुर गौघट्टा निवासी 36 वर्षीय प्रकाश मंडल की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर धरना दिया. मृतक की पत्नी ने मीडिया में बयान दिया कि पति का किडनी निकाल लिया गया है.

अस्पताल में ताला लगाकर भागे चिकित्सक

इधर, हंगामा बढ़ते देख गुरुवार दोपहर अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर सभी कर्मी व चिकित्सक फरार हो गये. मृतक की पत्नी अनीता कुमारी ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ गौतम कुमार ने 30 अगस्त की रात पति प्रकाश मंडल के किडनी में स्टोन का ऑपरेशन किया था. रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक ऑपरेशन चलता रहा. ऑपरेशन के बाद पति के पेट में तेज दर्द होता रहा. उसका पेट काफी फूल गया था. दिनभर तड़पने के बाद डॉक्टर ने चुपचाप पति को ग्लोकल अस्पताल में भेज दिया. वहां 31 अगस्त की रात की मौत हो गयी.

मृतक की चार बेटियां व गर्भवती पत्नी हुई बेसहारा

घटना के बाद परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत तिलकामांझे थाने में की. परिजनों के साथ आये जिला परिषद सदस्य जनार्दन प्रसाद आजाद ने बताया कि डॉ गौतम के क्लिनिक पर ऑपरेशन के लिए 48 हजार जमा किया गया था. वहीं गुरुवार शाम को ग्लोकल अस्पताल में परिजनों को 50 हजार रुपये देकर समझौता कर लिया गया. उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक मछली मारकर अपने परिवार को पाल रहा था. उसकी चार छोटी बेटी है, वहीं उसकी पत्नी गर्भवती भी है.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, थाना प्रभारी एसआइ राज रतन ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया था. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. इधर, डॉ गौतम के अस्पताल के बोर्ड पर अंकित नंबर पर जब कॉल किया गया तो नंबर स्विच ऑफ आ रहा था. बुधवार को कचहरी चौक के निकट डॉ बीके जायसवाल के निजी अस्पताल में मरीज की माैत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें