14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के राजीव नगर में खुले नाले में गिरने से 4 वर्षीय बालक की मौत, लोगों ने दीघा-खगोल मार्ग पर लगाया जाम

Bihar crime: पटना के राजीव नगर में खुले नाले में गिरने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना के बाद उग्र लोगों ने दीघा-खगोल मार्ग पर दर्जनों स्थानों पर आगजनी करते हुए यातायात को बाधित कर दिया है.

Bihar crime news: बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना के राजीव नगर से, यहां एक खुले नाले में गिरने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 23 का है. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने दीधा-खगोल मुख्य मार्ग पर र्जनों स्थानों पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. उग्र लोगों जिला प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. लोगों ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

कई थानों की पुलिस मौके पर

मृतक बच्चे की पहचान राजीव नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी ऑटो चालक के 4 वर्षीय बेटे आयुष के रूप में हुई है. बच्चे की मौत से आक्रोशित से स्थानीय लोगों आगजनी करते हुए जमकर उत्पात मचा रहा रहे हैं. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर राजीव नगर थान समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उग्र लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर डटे रहे.

Undefined
पटना के राजीव नगर में खुले नाले में गिरने से 4 वर्षीय बालक की मौत, लोगों ने दीघा-खगोल मार्ग पर लगाया जाम 2
खेलने के दौरान नाले में गिरा आयुष

जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे आयुष खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते वह घर के बगल वाले खुले नाले में गिर गया. जिसके बाद परिजनों ने नाला में घुसकर आयुष का बाहर निकाला और इलाज के लिए उसे पास के अस्पताल में ले गए. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया.

दीघा खगोल मुख्य मार्ग पर लगी वाहनों की लंबी कतार

बच्चे की मौत की सूचना से भड़के परिजनों ने फौरन ही दीघा खगोल मुख्य मार्ग पर बच्चे के शव को रखकर यातायात को बाधित कर दिया. लोगों में ठेकेदार के लापरवाही पूर्वक रवैये को लेकर खासा रोष का माहौल था. लोगों ने आरोपी ठेकेदार को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. आगजनी के चलते दीघा खगोल मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने कि कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें