Bihar crime: पटना में महज 2 रुपये के लिए बदमाशों ने युवक को मारी गोली, विधि-व्यवस्था पर उठ रहे सवाल !

पटना जंक्शन (Patna junction)के पास एक नाश्ता के दुकान में काम करने वाले युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने नाश्ता करने के बाद दो रुपये कम दिये थे. पूरे पैसे मांगने पर बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 5:04 PM

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, पटना जंक्शन के पास बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान वैशाली के राघोपुर निवासी ज्योतिष कुमार के रूप में हुई है. युवक पटना जंक्शन के बाहर छोले-भटूरे का ठेले पर काम करता है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल युवक को इलाज कराने के लिए PMCH भेज दिया है. फिलाहल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

महज दो रुपये के लिए मारी गोली

घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक ज्योतिष कुमार सोमवार की सुबह दुकान पर काम करने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान बाइक सावर बदमाश दुकान पर पहुंचे और नाश्ता किया, दो रुपये कम देने पर ज्योतिष ने और पूरे पैसे मांगे. इसके बाद नाराज बदमाशों ने युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. वहीं, घटना के बाद आसपास के लोगों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो, बदमाश मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया. पीड़ित ने बताया कि हेलमेट के चलते वह आरोपी के चेहरे को ठीक से नहीं देख पाया.

कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सावल

घटना के बाद से जंक्शन के आसपास नाश्ते का दुकान लागने वाले दुकानदारों में दहशत का माहौल है. बता दें कि स्टेशन परिसर के पास नाश्ते आदि की दुकानें रातभर खुली रहती है. पुलिस कर्मी भी रहते हैं. बावजूद जिस तरह बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए इस घटना को अंजाम दिया है. उससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

पटना में हाल में हुए आपराधिक घटनाएं

पटना की सड़कों पर विधि-व्यवस्था के नाम पर शहरों में खिलवाड़ हो रहा है. दबंग खुलेआम लोगों की पिटाई कर रहे हैं. पटना में हुए हाल की घटना के बारे में बात करें तो बीते 11 अगस्त 2022 को दीदारगंज स्थित बुद्धा मोटर्स में बदमाशों ने लूटपाट करते हुए एक गार्ड की हत्या कर दी थी. इसके अलावे बीते 4 अगस्त को पटना सिटी में बहसबाजी के बाद अपराधियों ने एक युवक के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जबकि पटना के कंकड़बाग में बदमाशों ने एक फौजी गोलियों से भून दिया था.

Next Article

Exit mobile version