Bihar crime: पटना पुलिस ने 5 राज्यों में करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर को दबोचा, ठगी का अंदाज था निराला

पटना पुलिस (Patna Police) ने 5 अलग-अलग राज्यों में करोड़ी की ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया. आरोपी को पुलिस ने दानापुर से दबोचा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बड़े मेडिकल कॉलेज में नामांकन व सरकारी कार्यालयों में वाहन किराये पर लगवाने की नाम पर ठगी किया करता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 4:30 PM

Patna Crime News: राजधानी पटना में एक शातिर बदमाश को पुलिस ने पांच राज्यों में करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ठग मेडिकल कॉलेज में नामांकन और सरकारी कार्यालयों में किराये पर गाड़ी लगवाने के नाम पर दर्जनों लोगों से ठगी की थी. दरअस, मामला रूपसपुर थाना क्षेत्र के दानापुर कोर्ट के पास का है. जानकारी के मुताबिक आरोपी कौन बनेगा करोड़पति के नाम से भी फोन कर लोगों से ठगी किया करता था.

जालसाजी के दर्जनों मामलों में था फरार

मामले को लेकर दानापुर की सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि आरोपी राहुल के खिलाफ रूपसपुर थाना कांड संख्या 446/21 दर्ज है. आरोपी के खिलाफ पांच अन्य राज्यों में भी मामला दर्ज है. शातिर ठग राहुल के खिलाफ जहानाबाद के घोसी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते एक सितंबर को रूपसपुर थाने में शिकायत की थी. आरोपी के खिलाफ दानापुर, मनेर, बुद्धाकालोनी, सासाराम, मुजफ्फरपुर एवं पटना कोर्ट में मामले दर्ज हैं.

लालच देकर ठगी करता था शातिर

पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर कोर्ट के पीछे चर्च के पास से की गई. आरोपी भोलेभाले लोगों को हाजरों की कमाई व बड़े कॉलेजों में नामांकन कराने के नाम पर ठगी किया करता था. आरोपी लंबे समय से पुलिस की रडार पर था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताते हुए लोगों से सजग रहने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version