भागलपुर: नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित कबीरपुर की रहने वाली एक महिला को उसके गोतिया के लोगों ने संपत्ति विवाद को लेकर पहले डायन का आरोप लगाया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. 31 अगस्त को हुई इस घटना के बाद महिला को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़िता ने बताया कि वह और उसके पति कबीरपुर में रहते हैं और उन्हें कोई बच्चा नहीं है. इसी बात को लेकर उनके गोतिया के लोग उनकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं. जिसको लेकर 31 अगस्त को सुबह करीब सात बजे वे लोग मोहल्ले के 15-20 लोगों को लेकर उनके घर घुस गये. पहले उन्होंने डायन बता कर जबरन उन्हें गोबर पिलाया और फिर अर्धनग्न कर दिया. जिसके बाद उन्होंने घर से बाहर खींच कर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. घटना के वक्त वह घर में अकेली थी.
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ललमटिया पुलिस ने बताया कि मामले में उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिली है. अस्पताल से फर्द बयान भेजे जाने के बाद मामले में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद से इलाके में रोष का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.