New Year व असामाजिक तत्वों के रेडलाइट एरिया में जमावड़ा लगने की मिल रही सूचनाओं के सत्यापन को लेकर जिला मुख्यालय के भारतीय नगर स्थित रेडलाइट एरिया में शनिवार को पुलिस ने छापा मारा. बताया जा रहा है कि इस दौरान महिलाओं ने पुलिसबलों पर हमला कर दिया और हिरासत में लिए कुछ बदमाशों को छुड़ा लिया. सदर एसडीपीओ संतोष कुमार व मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मनी के नेतृत्व में चले इस छापेमारी अभियान में रेडलाइट एरिया के सभी घरों की जांच-पड़ताल की गयी. हालांकि पुलिस को इस छापेमारी में कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लग सकी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाना लाया है.
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ हुई छापेमारी
मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मनि ने बताया कि नये साल को देखते हुए मिल रही सूचनाओं व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व मोरल ट्रैफिक के तहत छापेमारी की गयी है. इस छापेमारी में कोई संदेहास्पद चीज की बरामदगी नहीं हुई है. चार-पांच महिलाओं को पूछताछ के लिए लाया गया है. महिलाओं से जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
इलाके में मचा रहा हड़कंप
शनिवार को अचानक पुलिस की छापेमारी को लेकर इलाके में हड़कंप मचा गया. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आसपास के लोग भी सकते में दिखे. छापेमारी की भनक लग जाने के कारण सभी घर खाली कर मौके से गायब थे. रेडलाइट एरिया के लगभग घरों में ताला लटका था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रेडलाइट एरिया में लावारिस एक मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया है.
घर की ली गयी तलाशी
मिल रही सूचनाओं पर शनिवार को छापेमारी के लिए रेडलाइट एरिया पहुंचे पुलिस के जवान व पदाधिकारियों ने खुले मिले लगभग सभी घरों की तलाशी ली. हालांकि छापेमारी के दौरान कई घरों में ताला लटका मिला. इसके कारण पुलिस को विशेष सफलता हाथ नहीं लग सकी. इतना ही नहीं पूरे रेड लाइट एरिया में छापेमारी को लेकर सन्नाटा पसरा था. घर को छोड़ कर सभी फरार मिले.