Bihar crime: बिहार के पूर्णिया से एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है. यहां पति के अवैध संबंधों का विरोध करना पत्नी को भारी पड़ गया. यहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में बने शौचालय की टंकी में दफना दिया. मामला सदर थाना पुलिस के कालीगंज का है. बीते 12 अगस्त से एक रिंकी देवी नामक एक महिला लापता थी. मामले की खोजबीन करते हुए पुलिस ने लापता महिला के शव को उसके घर के शौचालय की टंकी से ही सड़ी-गली हालत में बरामद किया है.
बता दें कि कालीगंज से बीते 12 अगस्त से एक विवाहिता लापता थी. पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो. पुलिस ने कड़ी से कड़ी को जोड़कर मामले का खुलासा किया. जानकारी के अनुसार महिला के पति श्यामलाल चौरसिया का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था. इस बात का पता चलने पर श्यामलाल की पत्नी ने इसका विरोध करने शुरू किया. जिसके बाद श्यामलाल ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर के आंगन में शौचालय की टंकी में गाड़ दिया था.
पुलिस के मुताबिक केस में हत्या कां एंगल सामने आने के बाद न तो महिला का शव मिल रहा था और न ही हत्यारे तक पहुंचने का कोई सुराग ही नहीं मिल रहा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी श्यामलाल के बेटे को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ किया, तो सारा मामला सामने आ गया. पुलिस ने इस मामले में श्यामलाल चौरसिया के तीन बेटों को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी श्यामलाल चौरसिया फरार है.
बताया जा रहा है कि श्यामलाल चौरसिया का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था. अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद श्यामलाल ने उसने रिंकी देवी से दूसरी शादी की थी. रिंकी अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी जो उसे नागवार गुजरता था. इस कारण श्यामलाल ने रिंकी देवी की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी श्यामलाल ने अपने पहली पत्नी के बेटों के साथ मिलकर घर में ही शौचालय के टंकी में उसे दफना दिया गया और ऊपर से नींबू, प्याज और खाद डाल दिया गया था ताकि शव जल्दी गल जाये. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने महिला के शव को घर के आंगन में बने शौचालय के 20 फीट खुदाई सड़ी-गली हालत में बरामद किया. बता दें कि पुलिस को गड्ढ़े की खुदाई करने में लगभग साढ़े 9 घंटे को समय लग गया.
जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिला के पति श्यामलाल ने रिंकू देवी के परिजनों को फोन कर कहा कि वह अपने आशिक के साथ भाग गई है. लेकिन यह बात मायके वालों को हजम नहीं हुई. रिंकू के परिजनों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले सदर थाना में जाकर इसकी शिकायत की. ऐसे में पुलिस जब श्यामलाल के घर पूछताछ करने गई तो श्यामलाल पुलिस को देखते ही भाग गया. पुलिस ने शक के आधार पर घर में मौजूद श्यामलाल के 3 बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.