सहरसा: ओपी क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर पंचायत स्थित वार्ड नौ निवासी किसान गरीब यादव (80) की उनके पड़ोसी ने पीटकर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह गरीब यादव की निजी जमीन होकर उनका पड़ोसी सदानंद यादव सहित अन्य जबरन ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. गरीब यादव ने ट्रैक्टर ले जाने से मना किया, तो आक्रोशित होकर पड़ोसी सदानंद यादव, उनकी पत्नी रंजू देवी व उनके पुत्र दिलखुश यादव ने गरीब यादव को बीच सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला.
गरीब यादव को सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सुबह सबेरे घटना को होता देख परिजनों तथा आसपास के ग्रामीणों द्वारा गरीब यादव को सड़क से उठाकर दरवाजे पर लाया गया. इस दौरान मौका देख सभी नामजद आरोपी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. परिजनों द्वारा घटना की सूचना पतरघट पुलिस को दी गयी. मृतक के बड़े पुत्र संजय यादव सहित अन्य ने बताया कि आरोपी सदानंद यादव काफी मनबढू किस्म का आदमी है. जिसने हमारे पिता की जान ले ली.
इधर, मामले की सूचना पाकर ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र, विधि व्यवस्था प्रभारी उदय कुमार सिंह, एसआइ वरुण कुमार शर्मा, एएसआइ श्रीकांत यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़ित परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा. इस दौरान पुलिस ने भजनपट्टी बस्ती से घटना में संलिप्त दो आरोपित सदानंद यादव व उसकी पत्नी रंजू देवी को गहन पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. जबकि तीसरा आरोपी दिलखुश यादव फरार होने में कामयाब रहा.
इस बाबत ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल एक महिला तथा पुरुष को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जबकि शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी शुरू कर दिए जाने की बात कही. घटना के बाद में गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.