Bihar Crime: सहरसा-मधेपुरा एनएच-107 बैजनाथपुर चौक के समीप रविवार दोपहर करीब दो बजे हथियारबंद बाइक सवार तीन अपराधी ने सरेआम 18 वर्षीय एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए भाग निकले. मृतक युवक को मुंह, छाती, पेट व जांघ में गोली मारी गयी है. गोली लगते ही युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों ने दुकान बंद कर दी और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.
सड़क जाम कर विरोध-प्रर्दशन
परिजन व ग्रामीणों ने घटनास्थल बैजनाथपुर चौक पर पहुंच शव को सड़क के बगल में रख सहरसा-मधेपुरा एनएच को जाम कर दिया. साथ ही हत्यारे की गिरफ्तारी व बैजनाथपुर ओपी अध्यक्ष को हटाने की मांग कर टायर जला कर कर सड़क जाम कर विरोध-प्रर्दशन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी को घटनास्थल पर पहुंचने की मांग कर रहे थे. जाम स्थल के दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कुछ राहगीर अपना रास्ता बदल चलते बने.
मृतक गम्हरिया पंचायत स्थित वार्ड-12 का था निवासी
मृतक की पहचान बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित वार्ड-12 निवासी राधे यादव के पुत्र अमित कुमार (18 ) के रूप में की गयी. मृतक बीए पार्ट-वन का छात्र था. पीड़ित पिता से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को गांव का ही एक युवक उसे बुला कर बैजनाथपुर चौक पर ले गया. इसके कुछ देर बाद ही परिजन को उनके पुत्र की हत्या की जानकारी मिली. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अपराधी व मृतक युवक के बीच बैजनाथपुर चौक पर ही किसी दुकान में एक दिन पहले चापाकल पर पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया था. युवक की मौत के बाद से उनकी माता रिंकु देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था. छोटा भाई सुमित कुमार है.
अपराधियों ने पहले युवक को जबरन बाइक पर बैठाने का किया प्रयास
बाइक पर सवार तीनों अपराधी ने पहले युवक को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. बाइक पर नहीं बैठने के बाद साथ ही हथियार निकाल कर लगातार चार गोली मार कर हत्या कर फरार हो गये. उधर सड़क जाम की सूचना मिलने पर सौरबाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को उचित न्याय दिलाने की बात कह जाम समाप्त करने को कहने लगे. इसके बाद सदर इंस्पेक्टर राजमणि घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को समझा-बुझा कर अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी व उचित न्याय दिलाने की बात कह दो घंटे बाद जाम समाप्त करा कर यातायात बहाल कराया. शव के पोस्टमार्टम को लेकर कागजी प्रक्रिया में लग गये. हालांकि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है. मामला पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है.