19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: जर्दा कंपनी के गोदाम में सेल टैक्स की छापेमारी, लाखों का माल जब्त

Bihar Crime: बिहार के कैमूर जिले में सेल टैक्स ने बड़ी कार्रवाई की है. सेल टैक्स विभाग ने जर्दा कंपनी के गोदाम पर छापा मारा है. छापेमारी में जर्दा कंपनी की तरफ से टैक्स चोरी की बात सामने आई है. इस दौरान विभाग ने लाखों का माल भी जब्त किया है.

Bihar Crime: बिहार में सेल टैक्स की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. कैमूर जिले के मोहनिया में सेल टैक्स विभाग ने जर्दा कारोबारी मेसर्स भुवनेश्वरी ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारा है. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कारोबारी ने करोड़ों रुपये का माल बेचा था, लेकिन सरकार को टैक्स का भुगतान नहीं किया था. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जर्दा गोदाम में 31 लाख रुपये का स्टॉक होना चाहिए था, लेकिन केवल 2 लाख रुपये का स्टॉक मिला. बाकी 29 लाख का माल कारोबारी ने बेच दिया था और उस पर लगने वाला टैक्स चुकाया नहीं था. इस गंभीर अनियमितता के चलते, सेल टैक्स विभाग ने मौके पर ही गोदाम में रखे सभी सामानों को जब्त कर लिया है.

विभाग को मिली थी गुप्त सूचना

राज्य कर आयुक्त भभुआ, सतीश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि मेसर्स भुवनेश्वरी ट्रेडर्स टैक्स चोरी के मामले में लिप्त है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की कार्रवाई जरूरी है इससे अन्य कर चोरों में भी डर पैदा होगा और वे गलत काम करने से बचेंगे.

ALSO READ: Bihar News: बिहार को एक और फोरलेन की सौगात, बगहा से पिपरा तक सड़क का होगा निर्माण

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

बीते दिन नवादा जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना नवादा जिले के नवीन नगर इलाके में हुई है. जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अतौआ गांव के रहने वाले सोनू कुमार के रूप में की गई है.

ALSO READ: Bihar Teacher News: नियुक्ति पत्र देने से पहले शिक्षा विभाग करेगा मूल प्रमाण पत्र की जांच, आदेश जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें