Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुराल गए दामाद को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे इलाज के लिए जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच शुक्रवार देर शाम युवक ससुराल पहुंचा था. इस दौरान तलाक की बात को लेकर विवाद बढ़ गया. युवक पर उसके ससुराल वाले भड़क गए और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया.
पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं घटना को लेकर युवक की पत्नी ने बताया कि उसका पति हर दिन शराब पीकर मारपीट करता था और तलाक की बात करता था. इससे तंग आकर उसने खुद ही पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया है, जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गए हैं.
ALSO READ: Bihar Teacher News: नियुक्ति पत्र देने से पहले शिक्षा विभाग करेगा मूल प्रमाण पत्र की जांच, आदेश जारी
थाना अध्यक्ष ने क्या कहा?
पूरी घटना समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार का है. झुलसे हुए व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भमरुपुर के रहने वाले असलम अंसारी के रूप में की गई है. बहरहाल करपुरीग्राम थाना अध्यक्ष ने घटना को लेकर बताया कि अभी तक किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नाराज दामाद ने पत्नी को मारी गोली
इसी तरह का मामला बक्सर जिले से भी सामने आया है, जहां धनसोइ थाना क्षेत्र के बन्नी गांव निवासी गुफरान अंसारी की पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल गया था. लेकिन, उसे ससुराल में मन मुताबिक खातिरदारी नहीं मिली. इससे वह नाराज हो गया. सुसराल में उसने किसी तरह अपने गुस्से पर कंट्रोल किया. लेकिन, घर पहुंचते ही पत्नी पर सारा गुस्सा उतार दिया. दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर मीर गुरफान ने अपनी पत्नी चंदा बेगम को गोली मार दी. गोली महिला के पेट में लगी है. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जख्मी चंदा बेगम को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.