जहानाबाद से छात्रा को अगवा करने वाले गुरुजी को पुलिस ने लखनऊ से पकड़ा, दो माह तक यौन शोषण करने का है आरोप
Bihar crime: जहानाबाद की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शिक्षक कुर्था थाने के खेमकरण सराय गांव का निवासी है.
Bihar crime: जहानाबाद की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शिक्षक कुर्था थाने के खेमकरण सराय गांव का निवासी है. जो शहर के निजामुद्दीनपुर मोहल्ला में किराए के मकान में रहता था. पीड़िता की मां के मुताबिक आरोपी शिक्षक उसकी 14 साल की लड़की को घर आकर ट्यूशन पढ़ाया करता था. उसी दौरान 12 जुलाई को साढ़े तीन बजे वो लड़की को बहाल-फुसलाकर अगवा कर लिया था और उसे लेकर लखनऊ चला गया था. आरोप है कि शिक्षक ने लखनऊ में नाबालिग के साथ दो माह तक यौन शोषण करते रहा था.
परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि बीते 12 जुलाई को आरोपी शिक्षक नाबालिग को आगवा कर लखनऊ ले गया था. इसके बाद 13 जुलाई को छात्रा के परिजनों ने जहानाबाद के नगर थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लड़की के परिवारवालों ने आरोप लगाया था कि उनकी बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने के लिए आनेवाले टीचर ने अगवा कर लिया है. आरोपों के लेकर पुलिस ने टक्निकल तरीके से जांच की तो आरोपी शिक्षक यूपी के लखनऊ से पकड़ा गया. पीड़िता की मां के मुताबिक 12 जुलाई को साढ़े तीन बजे उनकी बच्ची ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी, जिसके बाद वो घर नहीं लौटी थी. खोजबीन पर पता चला उसे बहला-फुसलाकर अधेड़ शिक्षक लेकर चला गया है.
आरोपी को लखनऊ से जहानाबाद लाया गया
एसडीपीओ ने बताया कि नगर थाना में 644/22 कांड दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की गहनता से अनुसंधान कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी शिक्षक लखनऊ के गोसाईगंज में रह रहा है. जिसके बाद यूपी पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा गया और लड़की को सकुशल बरामद किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक और लड़की को लखनऊ से अपने साथ जहानाबाद लेकर साथ आई.
एसपी खुद देख रहे थे केस
मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि शिक्षक दिलीप कुमार का पीड़िता के घर आना जाना था. इसी दौरान आरोपी नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया था. जिसके बाद लड़की के परिजनों के बायन पर बीते 13 जुलाई को नगर थाना में 644/22 कांड दर्ज किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि खुद एसपी इस केस को देख रहे थे.