Bihar crime: गोपालगंज में भीड़ के हत्थे चढ़ा चोर, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर जी भर पीटा

नगर थाना क्षेत्र के चौराव गांव में आरोपी दिलजान साह गांव में ही खड़े एक ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी कर रहा था, इसी दौरान वह भीड़ के हत्थे (Mob lynching) चढ़ गया. इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 9:00 PM

गोपालगंज में ट्रैक्टर से बैट्री चुराने का आरोप लगाकर उग्र भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. यही नहीं आरोपी के शरीर को कई जगहों पर गर्म लोहे की रॉड से दाग भी दिया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के चौराव गांव की है. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर उसकी जान बचाई और इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

लोहे को गर्म कर दी क्रूर सजा

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चौराव गांव में आरोपी दिलजान साह गांव में ही खड़े एक ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी कर रहा था, इसी दौरान वह भीड़ के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद मौके पर लोगों ने आरोपी दिलजान को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. भीड़ का मन यहां भी नहीं भरा तो लोगों ने लोहे की रॉड के गर्म कर उसके शरीर को कई जगहों पर गर्म लोहे की छड़ से दाग दिया. युवक के शरीर पर कई जगह लोहे की छड़ से दागने के जख्म हैं. आरोपी युवक दिलजान ने बताया कि उसे ग्रामीणों ने तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश न हो गया. पुलिस ने उसकी जान बचाई.

पुलिस ने बचाई जान

इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर उसकी जान बचाई. भीड़ के कब्जे से छुड़ाने के बाद पुलिस उसका इलाज कराने अस्पताल ले गई. पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले को लेकर लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने के बाद आरोपियों को खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कोई चोर हो तो भी क्या उसे सजा देने की छूट भीड़ को दी जा सकती है. दरअसल, ये सारे सवाल यह ध्यान दिलाने के लिए हैं कि किसी की सजा तय करने का अधिकार सिर्फ न्यायालय का होता है, किसी भीड़तंत्र का नहीं.

Next Article

Exit mobile version