पटना में एक ही रात में चोरों ने 4 फ्लैट के ताले को तोड़ा, लाखों के जेवरात को फिल्मी स्टाइल में किया पार

Bihar crime: पटना से सटे दानापुर में चोर गिरोह ने रविवार की रात को चार फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 2:34 PM

पटना से सटे दानापुर के रूपसपुर इलाके में चोर गिरोह ने रविवार की रात को चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि इलाके में बीते कई महीनों से चोरी की वारदात लगातार होती जा रही है, इसके बावजूद रूपसपुर थाने की पुलिस चोरी की घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. इधर, मामले कि सूचना मिलने क बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला.

10 लाख के जेवरातों को चोरों ने किया पार

गोला रोड निवासी सेवानिवृत्त इंडियन वायल के कर्मचारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों वे अपनी बेटी के घर मुजफ्फरपुर गए थे. सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में भीषण चोरी हुई है. जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी अलमीरा और सेफ टूटा पड़ा है. उन्होंने बताया कि चोरों ने लगभग 10 लाख के जेवरात और ₹40000 नगदी का पार किया है.

परमानंद अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों में हुई चोरी

वहीं, दूसरी तरफ परमानंद अपार्टमेंट के 3 फ्लैटों में भी रविवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अपार्टमेंट के प्रभाकर कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात चोरों के गिरोह ने परमानंद अपार्टमेंट के 3 फ्लैटों से लाखों रुपए के जेवरात और कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गए.

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

चोरी की भीषण घटना के बाद लोगों ने इसकी शिकायत रूपसपुर थाने में की है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई. स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराया है कि पिछले कई महीनों से इस इलाके में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. थाना से बार-बार आग्रह करने के बाद भी यहां गस्ती दल नहीं आती है.

Next Article

Exit mobile version