Bihar Crime: मोतिहारी शहर में साधु के वेश में घूम रहे बदमाश, झांसा देकर महिला का उड़ाया चेन

मोतिहारी शहर में साधु के वेश में बदमाश घूम रहे हैं. साधु के वेश में ठगों ने झांसा देकर महिला का चेन उड़ाया. अपराधियों ने नगर थाना चौक के समीप घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 5:14 AM

मोतिहारी. शहर में साधु के वेश में घूम रहे बदमाशों ने झांसा देकर एक महिला से सोने का चेन उड़ा लिया. घटना नगर थाना चौक के समीप की है. महिला पूर्णिमा देवी उत्तराखंड रूड़की की रहने वाली है. उसका मायके चांदमारी चौक पर है. वह बीमार मां से मिलने मायके आयी थी. घटना को ले उसने नगर थाना में आवेदन दिया है.

साधु के वेश में की ठगी

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी मां डॉ. अतुल कुमार के नर्सिंग होम में भर्ती थी. मां को खाना खिला नर्सिंग होम से पैदल घर लौट रही थी. इस बीच नगर थाना चौक के समीप पेट्रोल पंप के पास एक साधु ने उसे रोका. कहा कि तुम काफी परेशान हो. इस बीच राहगीर बन कर बदमाश का एक सहयोगी भी उसके पास आया. उससे भी बदमाश साधु ने कहा कि तुम्हारे उपर ग्रह मंडरा रहा है. उसने इसका उपाय पूछा.

‘तुम्हारा भाग्य बदल जायेगा’

महिला ने बताया कि बदमाश साधु ने अपने सहयोगी पांच हजार रुपये मांगा और बोला कि दस कदम दूर जाकर पांच बार नम: शिवाय का जाप कर वापस आओ, तुम्हारा भाग्य बदल जायेगा. उसने वैसा ही किया. वापस आया तो साधु ने उसे पांच हजार रुपये वापस कर दिया. उसके बाद महिला से सोने का चेन मांगा. उसको भी दस कदम दूर जाकर पांच बार नम: शिवाय का जाप कर वापस आने को कहा. साधु के झांसे में आकर महिला उसे चेन देकर जाप करने गयी. वापस लौटी तो बदमाश साधु फरार हो चुका था. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है

Next Article

Exit mobile version