Bihar crime: अररिया में ट्रक के खलासी ने चालक की हत्या कर शव को टूल बॉक्स में छिपाया, इस वजह से ले ली जान

Bihar crime: अररिया के धनपुरा चौक के निकट गुवाहाटी जा रही एक ट्रक के चालक की हत्या कर शव को ट्रक के टूल बॉक्स में बंद कर खलासी फरार हो गया. मामले कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2022 3:05 AM

अररिया: हाईवे-327-E के धनपुरा चौक के निकट गुवाहाटी जा रही एक ट्रक के चालक की हत्या कर शव को ट्रक के टूल बॉक्स में बंद कर खलासी फरार हो गया. दो दिनों से खड़े ट्रक पर शक होने पर धनपुरा गांव के ग्रामीणों ने जोकीहाट पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शनिवार की देर रात ट्रक की छानबीन की.

टूलबॉक्स से बरामद हुआ शव

सूचना के बाद जब पुलिस ने मामले की पड़ताल कि तो चालक का शव ट्रक के टूल बॉक्स से बारमद हुआ. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुनहरकी थाना क्षेत्र के मंसुरपूर गांव निवासी गुलरेज के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बारे में पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना

इधर, मामले कि सूचना मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. उन्होंने बताया कि ट्रक का खलासी घटना के बाद से फरार है. वह अपराधी प्रवृत्ति का है. उनका नाम खालिद है, जो अररिया थाना के हड़ियाबारा गांव का निवासी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. वह पहले भी आपराधिक मामले में संलिप्त रहा है. मृतक के परिजनों ने एसपी से हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की है. थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि खलासी की गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद ही मामले की जानकारी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version