Bihar crime: बार-बालाओं को देखकर बेकाबू हुए उपमुखिया ने मंच पर चढ़कर दे-दना-दन फायरिंग की,Video हुआ वायरल

Bihar crime: जमुई जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो में उपमुखिया महोदय बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए मंच से फायरिंग करते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 8:33 PM

जमुई: जिले में त्योहारों के नाम पर अश्लीलता फैलाने और कानून को ठेंगा दिखाते हुए हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल-मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो विश्वकर्मा पूजा के दौरान का है, जिसमें पूजा के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गयी और ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मंच से दनादन गोलियां फायर की

बताया जा रहा है कि वीडियो जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के खरडीह पंचायत का है, जहां बीते दिनों विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में जमकर अश्लीलता परोसी गयी. अश्लील गानों पर बार बालाओं ने खूब ठुमके लगाए. इस दौरान मंच से दनादन गोलियां चलाईं गयीं, जिससे ऊपर लगे शामियाना में कई सारे छेद भी साफ देखे जा सकते हैं.

उपमुखिया ने की थी फायरिंग

बताया जा रहा है कि वीडियो में हथियार लिए दिख रहा शख्स खरडीह पंचायत का उपमुखिया चंदन महतो है. उसने अपने एक अन्य साथी अरुण महतो के साथ मिलकर बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान हर बार गोली की आवाज सुनकर बार-बालाओं के चेहरे पर डर भी साफ देखा जा सकता है. गौरतलब है कि विश्वकर्मा पूजा के दौरान उपमुखिया के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बार बालाओं को बुलाया गया था. त्योहार के नाम पर अश्लीलता परोसने वाले इस कार्यक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

बोले थानाध्यक्ष

इस बाबत सिकंदरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. जांच की जायेगी. अगर मामला सही पाया जाता है तो मामले में कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version