12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: बेटे की लंबी आयु के लिए जितिया उपवास पर थी मां, इधर कलियुगी बेटे ने उजाड़ दी मांग

Bihar Crime: वैशाली में एक कलियुगी बेटे ने जितिया के पावन मौके पर अपनी मां की मांग को उजाड़ दिया. जानकारी के अनुसार महनार थाना क्षेत्र में बेटे ने जमीन के एक टुकड़े के लिए पिता की गोलीमार हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

पटना/वैशाली: बिहार समेत देशभर में माताएं आज अपनी संतान की लंबी आयु के लिए जितिया का निर्जला व्रत कर रही हैं. लेकिन इस पावन मौके पर बिहार में एक कलियुगी बेटे ने अपने मां की मांग को ही उजाड़ दिया. दरअसल, मामला वैशाली के महनार थाना क्षेत्र के लालापुर पचरुखी गांव का है. यहां एक कलियुगी बेटे ने महज जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए अपनी पिता की हत्या कर फरार हो गया. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. जबकि मृतक की पत्नी यानी युवक की मां की रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या है मामला?

घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जितिया के इस पावन मौके पर अपने पिता की हत्या इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना के बारे में मृतक की पत्नी रामसती देवी ने बताया कि जमीन को लेकर उनके मंझले बेटे दीपक की उसके पिता के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद दीपक ने अपने पिता हरि गोपाल राय की गोलीमार हत्या कर दी. गोली लगने के बाद हरि गोपाल राय को उनके छोटे पुत्र एवं पत्नी ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार लाया. जहां जांच के बाद डाक्टर ने हरिगोपाल राय को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर हरि गोपाल राय की पत्नी रामसती देवी ने पुलिस को दिए गए बयान में अपने मंझले पुत्र दीपक कुमार उर्फ जंगली राय को आरोपी बनाते हुए उस पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है.

Undefined
Bihar crime: बेटे की लंबी आयु के लिए जितिया उपवास पर थी मां, इधर कलियुगी बेटे ने उजाड़ दी मांग 2
जमीन के लिए कर दी हत्या

मृतक हरिगोपाल राय के तीन पुत्र हैं. बड़ा पुत्र संजय कुमार बाहर कहीं काम करता है. जबकि सबसे छोटा पुत्र रवि चंदन इंटर में पढ़ रहा है. घटना को लेकर बताया गया कि दीपक कुमार उर्फ जंगली राय अपने पिता हरि गोपाल राय पर जमीन बेचने एवं रुपए देने का दबाव बना रहा था. इसी को लेकर पिता-पुत्र में विवाद था. बताया जाता है कि इसी विवाद के दौरान दीपक उर्फ जंगली ने अपने पिता सीने में पिस्तौल से गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. छोटा पुत्र रवि चंदन ने बताया कि उसका मांझील भाई अपना हिस्सा का जमीन बेच चुका है. वह दूसरे भाइयों के हिस्से की जमीन बेचने का दबाव पिता पर डाल रहा था. उसके पिता इससे इंकार कर रहे थे. इसी बात से वह गुस्से में था और झगड़ा कर रहा था.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना के बाद कलियुगी बेटे की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. लोग अपने-अपने तर्क के हिसाब से आरोपी को कोस रहे हैं. इधर मामले की सूचना मिलने पर महनार थाना की पुलिस पदाधिकारी सुरेश सहनी के नेतृत्व में घटनास्थल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा है. पुलिस के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि पत्नी रामसती देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर बताया गया कि अपनी पिता की हत्या के लिए आरोपित दीपक कुमार उर्फ जंगली राय आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह अपराधिक मामलों में जेल भी जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें