Bihar crime: मधुबनी में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प, एक की मौत, सात घायल…जानें क्या है मामला

Bihar crime News: मधुबनी के कलुआही में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2022 9:33 PM

कलुआही (मधुबनी): थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव में रविवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान लक्ष्मी दास के रूप में की गयी है. घटना का कारण आपसी विवाद एवं पुरानी दुश्मनी बताया जाता है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को सुबह 10:30 बजे कालिकापुर वार्ड नं एक ठाकुर टोला में आपसी विवाद को सुलझाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में ही किसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच कहासुनी होने लगी. अचानक मारपीट शुरू हो गयी. फिर हिंसक रूप धारण कर लिया. इसमें लक्ष्मी दास के शरीर पर छुरा से कई वार कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मारपीट में कम से कम सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

ये लोग गंभीर रूप से हैं घायल

जख्मी में एक पक्ष के देवेंद्र दास एवं शिव कुमार दास तथा दूसरे पक्ष से मदन दास, रमेश दास, राम ध्यान दास, सज्जन दास एवं पवन दास शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया गया. इसमें लक्ष्मीदास भी था. लक्ष्मी दास को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. इसमें गंभीर रूप से जख्मी देवेंद्र दास को डीएमसीएच रेफर कर दिया.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल बल के साथ एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. इसमें चार जख्मी को एंबुलेंस एवं दो जख्मी को पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया. थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version