Bihar crime: घरेलू कलह से तंग आकर विवाहिता फांसी के फंदे पर झूली, सदमे में पति ने जहर पीकर दी जान
पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत राय ने बताया कि मृतक संजय राय (58) उनकी पत्नी कुसुम देवी (52) है. उन्होंने बताया कि (Bhagalpur crime ) मृतक संजय की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वह बराबर पत्नी को प्रताड़ित करता था. पति के प्रताड़ना से तंग कुसुम ने घर के कमरे में पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली.
भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के प्रशस्तडीह गांव में पत्नी को फंदे से लटका देख पति ने सदमे में आकर खुद जहर पी ली. एक तरफ जहां पत्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.वहीं, जहर खाने वाले पति की मायागंज अस्पताल लाने के क्रम में मृत्यु हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
पति की प्रताड़ना से तंग आकर लगा ली फांसी
घटना के बारे में पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत राय ने बताया कि मृतक संजय राय (58) उनकी पत्नी कुसुम देवी (52) है. उन्होंने बताया कि मृतक संजय की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वह बराबर पत्नी को प्रताड़ित करता था. पति के प्रताड़ना से तंग कुसुम ने घर के कमरे में पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली. जब यह बात संजय को पता चला, तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने भी कीटनाशक पीकर सो गया. पता चलने पर उसे इलाज के लिए ले जाने की क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना शनिवार रात की है.
गांव में चर्चा का बाजार गर्म
सूचना पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की.गांव में चर्चा का बाजार गर्म है. ग्रामीणों के बीच चर्चा थी कि संजय नशे के आदि थे और आय दिन घर आने के बाद अपनी पत्नी से झगड़ा करते थे. घटना की जानकारी मिलने पर मृत दंपती के पुत्र व बहू भी घर पहुंचे.जहां उनके बयान पर पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कराया है.
मौके पर बुलायी गयी फॉरेंसिक टीम
रविवार को सबौर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुत्र वधू जूली कुमारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. बयान में जूली ने बताया है कि घर में बराबर कलह होता था. घटना के पूर्व भी घर में कलह हुआ था. कलह से तंग आकर सास ने खुदकुशी कर ली है, ससुर की भी जहरीली पदार्थ खाने से बीती रात ही मौत हो चुकी है. पुलिस ने कुसुम के मायके के परिजनों से भी मामले से जुड़ी जानकारी ली. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों के मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.