Bihar crime: औरंगाबाद में पीपल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत का माहौल
औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक युवक का शव पीपल के पेड़ से लटका मिला. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम को युवक अपने घर से बाहर निकला हुआ था. इसके बाद पूरी रात वह अपने घर वापस नहीं आया था.
बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, नबीनगर थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक युवक का शव पीपल के पेड़ से लटका मिला. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम को युवक अपने घर से बाहर निकला हुआ था. इसके बाद पूरी रात वह अपने घर वापस नहीं आया और आज मंगलवार की अहले सुबह जब गांव के लोगों ने युवक के शव को पेड़ से लटका देखा. गांव में शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
हत्या या आत्महत्या जांच कर रही पुलिस
मृतक की पहचान बारा गांव के भगेड़न राम के 22 वर्षीय पुत्र संजीत राम के रूप में हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक युवक के दोनों हाथ, पैर रस्सी से बांधे हुए थे और गर्दन में रस्सी बांधा हुआ था. वहीं, परिजनों ने बताया कि युवक का शव घर से पहनकर निकले हुए कपड़े में नहीं था. शव पर बिल्कुल नए कपड़े थे. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि शव को हाथ पैर-बांधे हुए है. शरीर पर नया कपड़ा कहां से आया. परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने की आशंका जताई है.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
गांव में शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर नबीनगर थाना पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से ग्रामीणों के सहयोग से नीचे उतारा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नटा पसरा हुआ है. जबकि मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.