सहरसा में घात लगाए अपराधियों ने पिता पुत्र पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत, मामला दर्ज
अधिवक्ता अमर रंजन ने घात लगाकर भाई एवं पिता पर हमला किये जाने को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. रिफ्यूजी कॉलोनी से आगे उछाही नगर पर पूर्व से घात लगाए नामित लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछे से ठोकर मार कर गिरा दिया. साथ ही जान मारने की नीयत से नीरज पर लोहे के रॉड से प्रहार किया.
सहरसा: बरियाही बाजार निवासी अधिवक्ता अमर रंजन ने घात लगाकर भाई एवं पिता पर हमला किये जाने को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि 29 जून को उनका भाई नीरज कुमार एवं उनके पिता बालमुकुंद प्रसाद गुप्ता बनगांव रोड मसोमात पोखर के समीप से भोज खाकर रात्रि लगभग आठ बजे अपने घर बरियाही बाजार जा रहे थे. जैसे ही रिफ्यूजी कॉलोनी से आगे उछाही नगर मोड़ पहुंचे वहां पूर्व से घात लगाए लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछे से ठोकर मार कर गिरा दिया. साथ ही जान मारने की नीयत से नीरज पर लोहे के रॉड से प्रहार किया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
मोटर साइकिल छोड़कर भाग गये अपराधी
जख्मी हालत में दूसरा प्रहार कर रहा था कि पिता ने रोकना चाहा तो उनके मुंह पर एवं दाहिना पंजरा पर रॉड से प्रहार कर दिया. हल्ला होने पर लोगों को पहुंचते देख नामित अपराधी मोटर साइकिल छोड़कर भाग गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से पिता एवं भाई को निकट के हॉस्पिटल में पहुंचाया. जहां भाई नीरज का प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था को देखकर पटना के लिए रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई ने संपत्ति के विवाद में लोभवश षड्यंत्र रच कर घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: श्रावणी मेला: कांवरिया से मनमाना दाम वसूल रहे दुकान पर एमओ की छापेमारी, अधिक ली गई राशि लौटाया वापस
मोटर साइकिल चोरी को लेकर कराया मामला दर्ज सहरसा
सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के बिशनपुर निवासी रंजय कुमार यादव ने घर के दरवाजे से मोटर साइकिल चोरी को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि बीआर 19 एम 5148 नंबर की मोटर साइकिल जिसकी चाभी उनके ट्रैकर ड्राइवर महिषी थाना क्षेत्र के नहरवार निवासी सुशील मुखिया के पेंट के जेब में रखा था निकालकर मोटर साइकिल लेकर चला गया. मोटर साइकिल की डिक्की में ऑनर बुक, ड्राइवरी लाइसेंस, आधार कार्ड, गाड़ी का सभी कागजात था. जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला है. उन्होंने नामित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.