बिहार: जमीन विवाद में बेटे का गला रेतने पहुंचे अपराधी, सामने दिख गई बेटी तो किया लहूलुहान

बिहार के वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर दिघरा गांव में जमीन विवाद में पांच साल की बच्ची का गला रेत दिया गया. वहीं इस घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति है. बच्ची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 9:13 AM

बिहार के वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर दिघरा गांव में जमीन विवाद में पांच साल की बच्ची का गला रेत दिया गया. वहीं इस घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति है. बच्ची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गौरतलब है कि भूमि विवाद को लेकर उत्पन्न रंजिश में पट्टीदारों ने एक पांच वर्षीय बच्ची का गला रेत दिया. परिजन गंभीर रूप से घायल बच्ची को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

पहले से था जमीन विवाद

जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर दिघरा गांव निवासी शंभू कुमार की जमीन को लेकर अपने पट्टीदार के साथ पूर्व से ही विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर बीते 9 मार्च को दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना भी हुई थी. इस मामले में बिदुपुर थाने में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. घटना के संबंध में गंभीर रूप से घायल बच्ची के पिता शंभू कुमार ने बताया कि सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे, तभी उसके पट्टीदार के साथ पंद्रह-सोलह लोग उसके घर पहुंच गये. शंभू कुमार ने बताया कि उसके पट्टीदार उसके इकलौते बेटे की हत्या करने के उद्देश्य से आए थे. मगर दरवाजे के पास उसकी पांच वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी मिल गयी, जिसे उसके पट्टीदार ने पकड़ कर गला रेत दिया.

Also Read: बिहार बोर्ड के इंटर के परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कैसे करें रिजल्ट चेक
आरोपी मौके से हुए फरार

इस घटना के बाद बच्ची लहूलुहान होकर छटपटाने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची के परिजन उसे लेकर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं आरोपी मौके से फरार है. दूसरी ओर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. आपको बता दें कि इस पूरी घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version