12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अपराधियों का दुस्साहस, विदेश मंत्रालय के अधिकारी से मांगा रंगदारी, कहा- 10 लाख दो नहीं तो…

बिहार में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. समस्तीपुर में अपराधियों ने विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. बताया जा रहा है कि अधिकारी वर्तमान में लंदन में कार्यरत हैं. धमकी भरा पर्चा उनके पैतृक घर पर चिपकाया गया है. मामले की जांच अब पुलिस कर रहे हैं.

बिहार में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. समस्तीपुर में अपराधियों ने विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. बताया जा रहा है कि अधिकारी वर्तमान में लंदन कार्यरत हैं. धमकी भरा पर्चा उनके पैतृक घर पर फेंका गया है. मामले की जांच अब पुलिस कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम के रहने वाले लक्ष्मण प्रसाद सिंह लंदन में कार्यरत हैं. अधिकारी के पैतृक घर में उनकी बहू और बेटी रहती हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गयी है. अधिकारी को दस लाख रुपये देने या परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी गयी है.

पर्चा देख घर वाले सहमे

बताया जा रहा है कि घर के लोगों जब सुबह उठकर बिहार से निकले तो उन्होंने देखा कि दरवाजे पर रंगदारी भरा पर्चा चिपका दिया. इसके बाद घर वाले सहमे हुए हैं. इसके बाद परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी मुफस्सिल थाने को दी. पर्चे के सबसे नीचे राणा नावेद नाम के शख्स का नाम लिखा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घर के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस घटना के बाद पूरे परिवार के लोग दहशत में हैं. घर के लोगों ने बताया कि 20 नवंबर को भी घर के बाहर अपराधियों ने फायरिंग की थी. इसे लेकर परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. हालांकि परिवार के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस शिकायत पर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ऐसे में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया. अब पर्चा चिपका कर पुलिस और प्रशासन को खुलेआम चुनौती दी है.

मामले की पुलिस कर रही छानबीनः डीएसपी

मामले को लेकर सदर डीएसपी सेहवान फखरी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की जा रही है. जल्दी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल पदाधिकारी के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हालांकि, रंगदारी मांगने के कारण के बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें