16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अपराधी हुए बेखौफ, अपराधियों ने घूम-घूम कर की फायरिंग, दो की मौत

बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बेगूसराय व समस्तीपुर जिले में कार पर सवार तीन अपराधियों ने घूम-घूम कर चार जगहों पर गोलीबारी की. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. इससे पुलिस-प्रशासन में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. वहीं, लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया.

बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बेगूसराय व समस्तीपुर जिले में कार पर सवार तीन अपराधियों ने घूम-घूम कर चार जगहों पर गोलीबारी की. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. इससे पुलिस-प्रशासन में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. वहीं, लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. इसके बाद एक्शन में आयी पुलिस ने एक अपराधी को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि ऑरेंज कलर की ब्रेजा कार पर सवार शातिर बदमाशों ने सबसे पहले बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में घर के सामने सड़क के किनारे खड़े मजदूर लक्ष्मण महतो (50 वर्ष) की कनपट्टी में गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद कार सवार तीनों अपराधी समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी बाजार पहुंचे और वहां पर चाइल्ड केयर सेंटर के संचालक नवीन कुमार ठाकुर (35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी.

टोल प्लाजा के पास ट्रक ड्राइवर को मारी गोली

बताया जा रहा है कि अपराधी का मन इतने से भी नहीं भरा. वो वहां से निकले और बछवाड़ा थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास एक ट्रक चालक के ऊपर गोली चला दी. इसके बाद तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर भी एक राहगीर के ऊपर पिस्तौल से फायर कर दहशत फैला दी. हालांकि, बछवाड़ा थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा व तेघड़ा एनएच-28 पर हुई फायरिंग में कोई भी जख्मी नहीं हुआ. दो जिलों में दो लोगों की हत्या और एनएच-28 पर गोलीबारी की गूंज से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Also Read: बिहार में अब बच्चों को मिड डे मील में भी मिलेगा मोटा अनाज, किसानों की भी होगी अच्छी आमदनी, जानें क्या है योजना

अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम का किया गया गठन

एक्शन में आये बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने तत्काल तेघड़ा डीएसपी रवींद्र मोहन प्रसाद और थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया. उसके बाद पुलिस की टीम ने बेगूसराय के तेयाय ओपी क्षेत्र के नवादा गांव पास पुलिस को देख कर मकई के खेत में भाग रहे एक अपराधी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया. बेगूसराय एसपी ने बताया कि ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार शातिर अपराधी दिलखुश कुमार उर्फ नेपो तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव का रहनेवाला है. इस घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की पहचान पिढ़ौली निवासी मुरारी कुमार ओर छोटे कुमार के रूप में की गयी है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से ब्रेजा कार, एक कारतूस, खोखा, मोबाइल और 60 हजार रुपये बरामद किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें