बिहार: बारात की गाड़ी पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, चालक की मौत, दूल्हे का चाचा जख्मी

Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया-मधेपुरा सीमा पर बिहारीगंज थाना क्षेत्र में पूर्णिया से मधेपुरा जा रही बारात में शामिल स्कॉर्पियो पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे गोली लगने से स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गयी. जबकि दूल्हे के फुफेरे चाचा को कनपटी में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2023 11:09 AM
an image

Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया-मधेपुरा सीमा पर बिहारीगंज थाना क्षेत्र में पूर्णिया से मधेपुरा जा रही बारात में शामिल स्कॉर्पियो पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे गोली लगने से स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गयी. जबकि दूल्हे के फुफेरे चाचा को कनपटी में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर है. बारात पूर्णिया के बीकोठी के मलडीहा से मधेपुरा के बिहारीगंज के मन्जोरा जा रही थी. मृत चालक जयनंदन मंडल (35) पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के कवैया गांव के केशव मंडल का पुत्र था. वहीं घायल सुनील मालाकार पूर्णिया के बड़हरा थाना क्षेत्र के लतराहा पंचायत के वार्ड-दो हल्दीबाड़ी गांव निवासी स्व किरानी मालाकार का पुत्र है.

सुनील मालाकार के बड़े भाई अनिल मालाकार ने बताया कि रात लगभग दो बजे मलडीहा गांव से भतीजे की बरात बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर जा रही थी. रास्ते में ही पकिलपार के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बोलेरो गाड़ी रोककर चालक को गोली मार दी. चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गाड़ी में बैठे लोगों के साथ भी मारपीट व गाली-गलौज करने लगे. लोगों ने विरोध किया तो उनके बगल में बैठे छोटे भाई सुनील मालाकार को दाहिने कनपटी में गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसे बिहारीगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. उसे बिहारीगंज के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. गोली कनपटी में ही फंसी हुई है.

Also Read: बिहार: सीएम नीतीश कुमार से देर रात मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, इन अहम मुद्दे पर हुई बात

प्रशिक्षु डीएसपी सह धमदाहा थानाध्यक्ष सीमा देवी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र की है. घटना को लेकर प्राथमिकी भी बिहारीगंज में दर्ज की गयी है. बिहारीगंज थाना पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है.

Exit mobile version