24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: आरा में पिता को मारने आए थे अपराधी, नहीं मिला तो आठ साल की मासूम को बनाया निशाना

Bihar Crime News: आरा में अपराधियों ने घर में घुस कर एक बच्ची की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रात 10 बजे अपराधी कृष्ण कुमार सिंह के घर पहूंचे. दरवाजा खटखटाने पर 8 वर्षीय आराध्या ने दरवाजा खोला.

Bihar Crime News: आरा में अपराधियों ने घर में घुस कर एक बच्ची की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रात 10 बजे अपराधी कृष्ण कुमार सिंह के घर पहूंचे. दरवाजा खटखटाने पर 8 वर्षीय आराध्या ने दरवाजा खोला. अपराधियों ने उससे उसके पापा के बारे में पूछा, नहीं बताने पर गाली गलौच करने लगे ये सुनकर उसकी मां और दादी भी वहां आ गए. उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने आराध्या को ताबरतोड़ गोली मारी और फरार हो गए. मौके पर ही आराध्या की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच कर रही है.

जमीन विवाद में हुई बच्ची की हत्या

पुलिस के अनुसार घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव की है. हत्या के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. वारदात के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पोस्टमॉर्टेम आरा सदर अस्पताल में कराया गया. उदवंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घटना रात लगभग दस बजे के आसपास की है. परिजनों ने देर से इसकी सूचना दी. मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल बयान पर ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही के 26 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
4 साल पहले भी जमीन विवाद में ही हुई थी भाई की हत्या

आराध्या के पिता कृष्णा कुमार सिंह को आशंका है कि पहले से चली आ रही जमीन विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया है. उन्होंने ने बताया कि 2013 से 6 बीघा जमीन को लेकर उनका अपने ही एक रिश्तेदार से विवाद चला आ रहा है. उसी विवाद में चार साल पहले 2019 में गोली मारकर उनके छोटे भाई की भी हत्या कर दी गई थी. उस घटना में कृष्णा कुमार सिंह को भी गोली लगी थी. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वो सासाराम गए थे. घर से फोन आने पर घटना की जानकारी उनको मिली. वो जब लौटकर अपने घर गये, तो देखा कि बेटी जमीन पर गिरी हुई है. तुरन्त मैं उसे आरा सदर अस्पताल ले आया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें