Loading election data...

मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, जानिए फिर कैसे बच गई जान…

साहेबगंज से अपने घर बोचहां के चौपार लौट रहे फाइनेंस कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने रुकने का इशारा किया, तो उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी. इसपर अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. जिससे वह जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2023 10:04 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. वह साहेबगंज से अपने घर बोचहां के चौपार लौट रहा था. बाइक सवार अपराधियों ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी. अपराधी पीछा करते हुए उस पर गोली चला दिए, जो कमर में लगी है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां आज (शनिवार) को ऑपरेशन कर कमर से गोली निकाली जायेगी. वहीं, सूचना पाकर अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बताया कि घटना की छानबीन कर रहे हैं. घायल के बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

बोचहां थाना क्षेत्र के चौपार निवासी 23 वर्षीय रोहित कुमार फाइनेंस कंपनी में काम करता है. घरवालों ने बताया कि मेडिकल ओवरब्रिज के पास गोली लगने के बाद वह खुद बाइक चलाकर गरहा पहुंचा और अपना इलाज कराया. इसके बाद किसी तरह घर पहुंचकर घरवालों को घटना की जानकारी दी. रोहित ने बताया कि ओवरब्रिज के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे रुकने का इशारा किया. उसने अनहोनी की आशंका से बाइक की रफ्तार तेज कर दी, तो युवकों ने भी पीछा शुरू कर दिया. कुछ दूर जाने पर लगा कि कमर में कुछ चुभ गया है, लेकिन डर के कारण उसने बाइक नहीं रोकी. वह सीधे गरहा पहुंचकर रुका. वहां देखा तो कमर से खून निकल रहा था. वहां एक डॉक्टर के यहां इलाज कराने के बाद वह घर चला गया.

Next Article

Exit mobile version