बिहार के अररिया के कुआड़ी ओपी क्षेत्र में कुआड़ी बाजार वार्ड संख्या 08 में शनिवार की देर संध्या लगभग साढ़े 08 बजे अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से घर में अकेली महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी 05 लाख रुपये से अधिक की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण मृतका का पति मो शमशाद नकद लेन-देन का भी कारोबार करता था. परिजनों के अनुसार अपराधी के द्वारा पांच लाख से अधिक की लूट की गई है. इधर घटना की सूचना पाकर डीएसपी रामपुकार सिंह, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार सदल बल पहुंचे.
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतका मुसर्रत पति मो शमशाद घर में अकेली थी. पति मो समसाद किसी काम से अपनी छोटी 06 वर्षीय बेटी आयशा को लेकर बाजार गए थे. इसी बीच मेहमान कहकर घर में एक व्यक्ति आया. जिसे चाय बनाकर देने के लिए रसोई में गई. इसी बीच मेहमान बनकर पहुंचे व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेत कर व पेट में चाकू घोंप कर हत्या कर दी. मृतका के पति मो शमशाद ने बताया कि बाजार में थे कि पत्नी का फोन आया कि घर पर कोई आया है. जब तक घर वापस आये तो देखा की घर का दरवाजा सभी तरफ से बंद पड़ा था. किसी तरह घर के अंदर गए तो देखा कि रसोई में पत्नी जमीन की नीचे गिरी है. खून ही खून है. इसकी सूचना तुरंत कुआड़ी ओपी पुलिस को दी गई. कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार सदल बल घटनास्थल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृतका के पति के अनुसार अपराधी घर का दरवाजा अंदर से बंद कर पीछे से भागा है. वहीं मृतका निः संतान है. किसी रिश्तेदार के बच्चे को गोद लिया है. खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था.