16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar CSBC: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Bihar CSBC Prohibition Constable exam 2022: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सीएसबीसी प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 30 सितंबर 2022 से डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

पटना: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल पदों (मद्य निषेध विभाग) पर भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणआ कर दी है. CSBC ने परीक्षा का नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर परीक्षा का नोटिस और परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

16 अक्टूबर 2022 को होगी परीक्षा

CSBC की वेबसाइट के मुताबिक प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 की परीक्षा 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा केवल एक शिफ्ट में आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड सीएसबीसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. सीएसबीसी प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 30 सितंबर 2022 से डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार में प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के 76 पदों पर भर्ती होनी है.

ऐसे डाउनलोड करें Admit card

  • CSBC Prohibition Constable admit card डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर Prohibition Dept टैब पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड लिंक दिखाई देगा.

  • अब इसपर क्लिक करें.

  • क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें