22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CTET Exam: बिहार में पकड़े गए 25 फर्जी अभ्यर्थी, मोटी रकम लेकर हुई थी डील

रविवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों से 25 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. इन फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी पटना, दरभंगा, बेगूसराय, गोपालगंज और भागलपुर से हुई है.

Bihar CTET Exam: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) रविवार को पटना सहित 16 जिलों में आयोजित हुई. परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए राज्य में 25 अभ्यर्थी सेंटर से पकड़े गये. पटना जिले के प्राकृतिक स्कूल की सेंटर सुपरिटेंडेंट मैसुमी मोहापात्रा सिंह ने बताया कि द्वितीय पाली में खगड़िया की डॉली कुमारी जो खगड़िया की ही चंदा कुमारी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी. फोटो मिलान एवं थंब इम्प्रेशन के समय पकड़ी गयी. डॉली ने अपराध भी कबूल कर लिया है. इस मामले में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस डॉली को पकड़ कर ले गयी है. मामले की जानकारी सीबीएसई को भी भेज दी गयी है.

मनेर से 3 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पटना जिले के मनेर से तीन फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार छात्रा रेखा कुमारी मुंगेर जिले की पूजा कुमारी की जगह परीक्षा दे रही थी. नवादा के गणेश सिंह का बेटा बिट्टू कुमार धनंजय यादव की जगह और मधुबनी जिले के मो मजीद का बेटा मो रईस अदुस सलाम की जगह परीक्षा दे रहा था. तीनों फर्जी परीक्षार्थियों को तब पकड़ा गया जब बायोमेट्रिक जांच में उनकी पहचान मैच नहीं हुई.

दानापुर से एक गिरफ्तारी

पटना के दानापुर में आर्य समाज रोड एसके पूरी स्थित ओपन माइंडस ए बिरला स्कूल के परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है. स्कूल के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.

बिहटा से 5 गिरफ्तार

पटना जिले के बिहटा में भी पांच मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए हैं. बिहटा के आईआईटी कैंपस स्थित फाउंडेशन एकेडमी स्कूल में जांच के दौरान युवक को पकड़ा गया. पूछताछ में बताया कि रोहतास सासाराम निवासी विकास कुमार मोटी रकम के एवज में उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी अखिलेश यादव की जगह परीक्षा दे रहा था. उसने अखिलेश के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था. पुलिस ने नेउरा थाना क्षेत्र के दो जगहों से दो छात्राओं और दो छात्रों को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान खगड़िया जिला निवासी डोली कुमारी, पूर्णिया जिला निवासी भारती कुमारी, मसौढ़ी थाना निवासी नीतीश कुमार और मधेपुरा निवासी उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई है.

दरभंगा में 12 अभ्यर्थी पकड़े गए

दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सीटीइटी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल भैरोपट्टी से एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी की औरंगाबाद जिला के दाउदनगर निवासी सोमारु प्रजापति के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में पहचान की गई. वह महेंद्रू पटना के सोनू राजभर के बदले परीक्षा देने आया था. केंद्र अधीक्षक हेमंत कुमार के आवेदन पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. इसके अलावा दरभंगा में अलग-अलग परीक्षा केंद्र से 11 और फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं.

बेगूसराय में एक गिरफ्तार

बेगूसराय के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में रविवार को दूसरे पाली में आयोजित सीटेट की परीक्षा के दौरान जांच के क्रम में एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विद्यालय प्राचार्य रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि बायोमैट्रिक सिस्टम में जांच के दौरान फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. परीक्षार्थी ने स्वीकार किया कि वह दूसरे के बदले परीक्षा में शामिल हुआ था. गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी को केवी गढ़हरा से जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया.

Also Read: बिहार में बालू माफिया पर कसेगा शिकंजा, ड्रोन, डीजीपीएस और चेकपोस्ट से होगी निगरानी

गोपालगंज से दो गिरफ्तार

गोपालगंज में परीक्षा से पहले जांच के दौरान दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया. श्री भारती एकेडमी और एसएस. पब्लिक स्कूल दिघवा-दुबौली में दोनों शिक्षक अभ्यर्थियों को बायोमीटरिक अटेंडेंट्स के दौरान गिरफ्तार किया गया और पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दोनों मुन्ना भाइयों के अलावा दो शिक्षक अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

भागलपुर से एक गिरफ्तार

भागलपुर के एसएम कॉलेज सेंटर से रविवार को एक फर्जी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड की जांच में पकड़ाया. वह दूसरी पाली में पेपर वन की परीक्षा देने के लिए पहुंचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें