17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar:पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस से हुई झड़प, शिक्षा मंत्री से नहीं मिलने देने पर किया प्रदर्शन

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की एक बार फिर से पुलिस के साथ झड़प हुई है. नौकरी की मांग कर रहे 2019 में STET पास अभ्यर्थी सोमवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से मिलने के लिए विकास भवन पहुंचें. इस बीच पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसके बाद उनकी झड़प हो गयी. पुलिस अभ्यर्थियों को उठाकर भी ले गयी.

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच शिक्षक दिवस के दिन अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से मिलने के लिए सचिवालय पहुंचे. पुलिस के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की गयी. ऐसे में उनकी पुलिस के साथ फिर से झड़प हो गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस खींचकर उन्हें उठाकर ले गई. इसमें कई लोग घायल भी हुए थे. इससे पहले भी दो बार पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया जा चुका है.

तीन वर्ष से नहीं आया बहाली का नोटिफिकेशन

शिक्षक बहाली के सातवें चरण की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर एक जुट हुए शिक्षक अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों को गेटपर ही रोक दिया गया. इसके बाद उन्होंने महागठबंधन सरकार तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि जब एनडीए की सरकार भी तो वर्तमान शिक्षा मंत्री और आरजेडी के अन्य नेता हमारे साथ खड़े होकर कहते थे कि जब हमारी सरकार बनेगी तो बहाली शुरू करेंगे. अब सरकार बन गयी तो हमारे ऊपर बरसा रहे लाठी. तीन साल से अभी तक सातवीं चरण के बहाली का नोटिफिकेशन नहीं आया है.

अभ्यर्थियों ने शिक्षक दिवस तक का दिया था अल्टीमेटम

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में बहाली पर निर्णय होगा. मगर नहीं हुआ. अभ्यर्थियों ने शिक्षक दिवस तक का अल्टीमेटम दिया था. मगर आज भी सरकार के द्वारा कोई घोषणा नहीं की गयी. ऐसे में अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों ने अब चरणबंध तरीके से सरकार को घेरने का प्लान बनाया है. बता दें कि छठे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए 2019 में 94000 भर्तियां निकाली गईं. इनमें सिर्फ 42000 पदों पर नियुक्ति हो पाई. 50 हजार से ज्यादा पद अभी भी रिक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें