Cyber Crime: फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर चुनाव पदाधिकारी को भेजा मैसेज, लगाया 1 लाख रुपये का चूना
Cyber Crime: पूर्णिया में साइबर ठगों ने युक्त की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर चुनाव पदाधिकारी से 1 लाख रुपये की ठगी कर ली. मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
Bihar crime: बिहार के पूर्णिया में साइबर ठगों ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को एक लाख रुपये का चूना लगा दिया. जानकारी के मुताबिक ठगों ने पूर्णिया आयुक्त की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर यह ठगी की है. मामला सामने आने के बाद केहाट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
फर्जी व्हाट्सएप से लगाया चूनाजानकारी के मुताबिक ठगों ने पूर्णिया के आयुक्त गोरखनाथ के नाम से व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर इलेक्शन अधिकारी श्रीनिवास से एक लाख रुपये की ठगी की है. बदमाशों ने मोबाइल नंबर 9356056267 से मैसेज कर चुनाव अधिकारी को ठगी का शिकार बनाया है. पीड़ित अधिकारी के मुताबिक शातिरों व्हाट्सएप प्रोफाइल में प्रमंडलीय आयुक्त की फोटो लगा रखी थी. जिस वजह से उन्हें लगा कि प्रमंडलीय आयुक्त ने उन्हे निजी नंबर से मैसेज कर मदद मांगी.
पीड़ित चुनाव अधिकारी ने पुलिस को जानकारी दी है कि बदमाशों ने उन्हे मैसेज कर अमेजन के दस-दस हजार के दस कार्ड भेजने का निर्देश था और शाम में रुपये देने की बात कही गई थी. इसके बाद चुनाव पदाधिकारी ने अपनी बेटी से गिफ्ट कार्ड को भेज दिया. इसके बाद जब बदमाशों ने तीस और कार्ड की मांग की तो, पीड़ित को मामले का शक हुआ.
आयुक्त से बात की, तो मामले का पता चलापीड़ित ने बताया कि दस-दस हजार के दस गिफ्ट कार्ड भेजने के बाद बदमाशों ने उनसे तीस और कार्ड की मांग की. जिसके बाद उन्होंने आयुक्त से बात की, तब जाकर आयुक्त ने उन्हे फौरन थाने में शिकायक दर्ज कराने को कहा. उप निर्वाचन पदाधिकारी से ठगी का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.