बिहार: सोशल मीडिया पर DIG से लेकर निगरानी के डीजी तक का बना फेक अकाउंट, थानेदार से भी ठगी का किया प्रयास

बिहार में साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर थानेदार से ही ठगी करने का प्रयास किया. शातिरों ने सोशल मीडिया पर बेतिया रेंज के डीआईजी और निगरानी के डीजी तक का फेक अकाउंट तैयार कर लिया है. जानिए इन दो ताजा मामलों को..

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 17, 2023 10:46 AM

Cyber Crim In Bihar: बिहार में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़े हैं. रोज ऐसे मामले सामने आते हैं जहां साइबर ठग अपना शिकार लोगों को बनाते हैं. अलग-अलग जाल बिछाकर साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनसे रूपए ऐंठते हैं. सोशल मीडिया का भी ये शातिर जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं. फेक अकाउंट बनाकर लोगों से रुपए ऐंठने के कई मामले पहले भी सामने आए हैं. ये शातिर इतने बेखौफ होते हैं कि पुलिस का भी भय इन्हें नहीं रहता. पुलिस के बड़े अफसरों तक की फेक आइडी ये बनाते हैं और फिर पुलिसकर्मी को भी चूना लगाने की कोशिश करते हैं. दो ताजा मामले सामने हैं जहां निगरानी के डीजी का फेक अकाउंट फेसबुक पर बनाया गया. वहीं बेतिया रेंज के डीआइजी के नाम से फेक आइडी बनाकर थानेदार से ही ठगी की कोशिश की गयी.

निगरानी के डीजी का बनाया फेक अकाउंट

साइबर शातिरों का एक नया कारनामा सामने आया है. सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को झांसा देने और उनसे पैसे ऐंठने वाले साइबर शातिरों ने इस बार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक (डीजी) आलोक राज का ही फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया. शातिर उनका फेसबुक प्रोफाइल बना ठगी का प्रयास कर रहा है. इसकी जानकारी जब खुद डीजी आलोक राज को मिली तो वो दंग रह गए. महानिदेश के लिखित बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दरअसल, कुछ लोगों से जब उन्हें शिकायत मिली तब महानिदेशक ने मामले की जांच की तब पाया कि किसी शातिर ने उनका फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना लिया है. महानिदेशक ने इसके बाद साइबर थाना में लिखित शिकायत की है.

डीआइजी की फेक आइडी बना कर थानेदार से ठगी का प्रयास

हाल में ही भागलपुर में साइबर ठगों ने थानेदार को ही ठगने की कोशिश की. हालांकि थानेदार समय से पहले सचेत हो गए. वे साइबर ठग के इस जाल में उलझकर ठगी का शिकार बनने से बच गए. जानकारी मिली है कि साइबर ठगों ने बेतिया रेंज के डीआइजी जयंतकांत के नाम से एक फेक आइडी बना ली है. साइबर ठगों ने एक थानेदार को ही इस आइडी से अपना शिकार बनाने की कोशिश की.

Also Read: ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड: 11 साल बाद CBI ने चार्जशीट से चौंकाया, पूर्व MLC हुलास पांडेय का भी आया नाम
थानेदार ने डीआइजी से किया कंफर्म तो खुली असलियत

भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना के थानाध्यक्ष देवानांद पासवान को साइबर ठग ने डीआइजी की फेक आइडी से मैसेज किया. मैसेज में कहा गया कि एक सिपाही की तबीयत खराब हो गयी है. इसके लिए फंड की जरूरत है. मैसेज के बाद तुरंत उक्त ठग ने थानेदार को व्हाटसअप कॉल भी कर दिया. कॉल के माध्यम से एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर फंड इकट्ठा करने की बात कही. लेकिन बात करने के अंदाज से थानेदार ने भांप लिया कि जरूर कुछ गड़बड़ है. इसके बाद थानेदार ने खुद डीआइजी जयंतकांत से बात की. जिसके बाद पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार होते-होते बच गये. थानेदार ने डीआइजी को उनके फेक आइडी के बारे में भी बताया. थानेदार ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version