13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सीवान में तेज रफ्तार कार के धक्के से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार के छपरा-सीवान मुख्य सड़क पर शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को पीछे से धक्का मार दिया. इससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

बिहार के छपरा-सीवान मुख्य सड़क पर शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को पीछे से धक्का मार दिया. इससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों को पीछा करते देख चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा व मुआवजे की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही पचरुखी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद मुख्य सड़क से जाम को हटा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

खेत में काम करने जा रहा था मृतक

मृतक की पहचान बरियारपुर गांव निवासी रघुनाथ महतो के 35 वर्षीय पुत्र सुभाष महतो के रूप में हुई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार व्यक्ति खेत में काम करने के लिए जा रहा था. तभी तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से धक्का मार दिया. घटना से गुस्साये परिजन व ग्रामीण मुख्य सड़क को जाम कर मुआवजे के लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामबालक यादव सहित दरौंदा थाने के पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले जांच-पड़ताल में जुट गये. वहीं काफी समझाने-बुझाने पर तीन घंटे बाद लोग सड़क से हटे, तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया. उधर सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की तीन पुत्री व एक सबसे छोटा बेटा है.

Also Read: बिहार: CRPF दारोगा के बेटे की संदिग्ध स्थिति में मौत, कमरे रखी थी खाने की थाली और फर्श पर बिखरा था खून
शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. गांव में शव पहुंचते ही सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. देर शाम शव का दाह संस्कार कर दिया गया. बताते चलें कि तीन घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं व नौकरी पेशा लोगों को हुई. समय से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाये, जबकि नौकरी करने वाले भी समय से नहीं पहुंचे. हालांकि बहुत से लोगों ने गांव के रास्ते शहर में आने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने जाने नहीं दिया. इस जाम में सभी लोग फंसे रहे. इस मामले में थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. गाड़ी नंबर से मालिक की पहचान की जा रही है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है व प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें