Bihar D.El.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बढ़ी आवेदन की तिथि, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 14 फरवरी तक बढ़ा दी है. वहीं, अभ्यर्थी 15 फरवरी तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. तिथि बढ़ने के बाद अब तक इंटर परीक्षा के कारण आवेदन से वंचित अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 14 फरवरी तक बढ़ा दी है. वहीं, अभ्यर्थी 15 फरवरी तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. तिथि बढ़ने के बाद अब तक इंटर परीक्षा के कारण आवेदन से वंचित अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. समिति की ओर से पहले आठ फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित थी. परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि विस्तारित की जा रही है. समिति की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन से लेकर परिणाम तक की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इस बार भी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जायेगी.
डीएलड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 से 20 मार्च तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. परीक्षार्थी आंसर-की पर 27 से 30 मार्च तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. रिजल्ट अप्रैल में जारी कर दिया जायेगा. वहीं, डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय मेरिट लिस्ट व एडमिशन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मई-जून 2023 में आयोजित की जायेगी. जून अंत तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त कर ली जायेगी. नया सत्र जुलाई में शुरू कर दिया जायेगा. डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इंटर परीक्षा में इस बार शामिल होने वाले छात्र भी डीएलएड का फॉर्म भर सकेंगे, लेकिन प्रवेश के लिए उन्हें परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए उम्मीदवार का इंटर यानी कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है. यदि किसी अभ्यर्थी ने 12वीं में वोकेशनल कोर्स किया है या मध्यमा या फोकानिया के बाद इंटर पास की है, तो वे भी डीएलएड में नामांकन करा सकेंगे.