Bihar: हाजीपुर में दबंगों ने रोका रास्ता, नाराज दलितों ने किया हाजीपुर एनएच जाम, जानें पूरा मामला
Bihar के हाजीपुर में एक गांव का जमीनदारों ने रास्ता बंद कर दिया. इससे गांव के लोगों ने नाराज होकर हाजीपुर-महनार एनएच को जाम कर दिया. घटना सहदेई थाना के मुरौव्वतपुर पंचायत की है. लोगों का कहना है कि गांव में 500 परिवार है. मगर, आने-जाने का रास्ता आज तक नहीं बन सका है.
Bihar के हाजीपुर में एक गांव का जमीनदारों ने रास्ता बंद कर दिया. इससे गांव के लोगों ने नाराज होकर हाजीपुर-महनार एनएच को जाम कर दिया. लोगों ने बांस बल्ली लगाकर पूरे सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने गाड़ियों के साथ पैदल चलने वाले लोगों के आने जाने से पूरी तरह से रोक दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण सुबह से ही, सड़क के किनारे विरोध करने के लिए पहुंचने लगे थे. बाद में ग्रामीणों की भीड़ ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. सड़क जाम होने से एनएच पर काफी लंबा और बड़ा जाम लग गया. ग्रामीणों का कहना है कि मेन रोड से उनके गांव जाने का रास्ता नहीं है. जब तक रास्ता बनाने का आदेश नहीं मिलता है, तब तक वो लोग सड़क पर डटे रहेंगे.
जिला अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे ग्रामीण
हाजीपुर-महनार एनएच पर ग्रामीण देर शाम तक डटे थे. हालांकि, पुलिस प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत करके उन्हें रास्ते से हटने के लिए समझा रहे थे. मगर काफी मश्कत के बाद भी लोग रास्ता खोलने के लिए तैयार नहीं हुए. ग्रामीण मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जाम में गांव की महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हैं. ऐसे में पुलिस चाहकर भी बल का प्रयोग नहीं कर रही है. गांव के जिंदेसवर पासवान ने बताया कि गांव में 500 परिवार है. इसमें ज्यादातर लोग पासवान जाति के हैं. गांव में आने जाने के लिए रास्ता जमीनदार नहीं देते हैं. ऐसे में शादी हो या मरनी, आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है.
खबर अपडेट होगी…