Bihar Dairy News: बिहार में 1428 डेरी फ़ार्म खुलने जा रहा है , जिसे खोलने के लिए सरकार आपको देगी सब्सिडी

बिहार में 1428 डेरी फार्म खुलने जा रहा है. जिसे बिहार में दूध के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी और साथ में जरूरतमंदों को रोज़गार का मौक़ा भी मिलेगा .

By Anshuman Parashar | July 12, 2024 4:43 PM

Bihar Dairy News: बिहार में 1428 डेरी फार्म खुलने जा रहा है. जिसे बिहार में दूध के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी और साथ में जरूरतमंदों को रोज़गार का मौक़ा भी मिलेगा .

सरकार के तरफ़ से सब्सिडी मिलेगी

बिहार में 1428 डेरी फ़ार्म खुलने जा रहा है. जिसे सालाना 1 करोड़ 25 लाख 77 हज़ार 900 लीटर दूध में वृद्धि हो जाएगी. इसके लिए विभाग के पोर्टल पर 15 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा . बिहार में डेरी फ़ार्म खोलने के लिए सरकार के तरफ़ से सब्सिडी मिलेगी. बची राशि ज़रूरतमंद  सक्षम  लाभुकों   को ऋण के रूप मे दिया  जाएगा . बिहार सरकार 25 करोड़ 45 लाख 53 हज़ार 535 रुपए निवेश करेगी . 

बिहार दूध उत्पादन में राष्ट्रीय औसत से आगे

अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाती व अत्यंत पिछड़े वर्ग के  लाभुकों  को 75 फ़ीसदी और सामान्य वर्ग के  लाभुकों को 50 फ़ीसदी अनुदान मिलेगा . वर्तमान में 22 लाख लीटर प्रतिदिन दूध का उत्पादन हो रहा है . डेरी फ़ार्म खुलने के बाद लगभग 35 हज़ार लीटर दूध के उत्पादन में बढ़ोतरी हो जाएगी . बिहार में दूध उत्पादन का औसत 7.3 फ़ीसदी है , जबकि राष्ट्रीय औसत 5.29 फ़ीसदी की है . जिस हिसाब से बिहार दूध उत्पादन में राष्ट्रीय औसत से आगे है .

15 अगस्त से आवेदन शुरू हो जाएँगे

55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा . एससी – एसटी व अत्यंत पिछड़े वर्ग के लाभूकों को मात्र 25 फ़ीसदी और सामान्य वर्ग के लाभूकों को 50 फ़ीसदी राशि ख़ुद से लगानी है . चार देसी गायों वाले डेरी फ़ार्म के लिए 15 डिसमिल ज़मीन अपनी या लीज़ पर होनी चाहिए. 15 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू  हो जाएँगे . इस योजना के शुरू हो जाने के बाद बिहार में बड़ी मात्रा में बिहार में दूध का उत्पादन बढ़ेगा और साथ ही रोज़गार भी बढ़ेगा .

Next Article

Exit mobile version