Bihar: तीन माह में 15 दिन ठप रहा दरभंगा एयरपोर्ट, 22 हजार से अधिक यात्रियों की कैंसिल हुई यात्रा
पिछले तीन माह में 15 दिन विमानों की आवाजाही ठप रही. बुकिंग के बावजूद लोग अपने गंतव्यों तक नहीं पहुंच पाये. आंकड़ा के अनुसार 10 फ्लाइटों के आवागमन पर औसतन 1500 से अधिक पैसेंजर यात्रा करते हैं. इस हिसाब से 22000 से अधिक हवाई यात्री बुकिंग कराने के बाद यात्रा नहीं कर पाये.
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों में बुकिंग के बाद भी पशोपेश की स्थिति है. थोड़ा सा मौसम खराब हुआ नहीं कि विमान सेवा ठप कर दी जाती है. इसका खामियाजा हवाई यात्रियों को भुगतना पड़ता है. विभागीय जानकारी के अनुसार पिछले तीन माह में 15 दिन विमानों की आवाजाही ठप रही. बुकिंग के बावजूद लोग अपने गंतव्यों तक नहीं पहुंच पाये. आंकड़ा के अनुसार 10 फ्लाइटों के आवागमन पर औसतन 1500 से अधिक पैसेंजर यात्रा करते हैं. इस हिसाब से 22000 से अधिक हवाई यात्री बुकिंग कराने के बाद यात्रा नहीं कर पाये.
इन तिथियों को रद्द रही विमान सेवा
जनवरी माह में 28, 27, 20, 19, 18, 17, 16, 15, 14 व 2 तारीख को, फरवरी में फरवरी माह में छह एवं 14 तारीख को विमान रद्द रहा. दिसंबर माह में 16 तारीख को विमान सेवा ठप रही. इससे यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. 14 फरवरी को कम दृश्यता के कारण दिल्ली से दरभंगा पहुंचने वाले विमान को वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा. इस दौरान कई घंटे तक विमान आसमान में चक्कर काटता रहा था.
तीन दिसंबर को सबसे अधिक 2207 लोगों ने की यात्रा
तीन साल पहले आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. यात्री संख्या को लेकर यह हवाई अड्डा अन्य एयरपोर्ट को पीछे छोड़ चुका है. पिछले तीन माह में सबसे अधिक तीन दिसंबर को सर्वाधिक 2207 पैसेंजरों ने सफर किया था. 29 जनवरी को सबसे कम दो विमानों में 370 लोगों ने यात्रा की थी.
Also Read: भारतीय चिकित्सा पद्धति की दुनिया में बढ़ी स्वीकारता, बोले सर्वानंद सोनोवाल- घर-घर पहुंचाने की जरुरत
इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम का काम पूरा होने पर नहीं होगी समस्या
एयरपोर्ट पर कम दृश्यता में विमान के सुरक्षित लैंडिंग के लिए 24 एकड़ में आइएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) का काम होना है. अब तक काम पूरा नहीं हो सका है. बताया गया है कि अभी बांउंड़ी का कार्य चल रहा है. उसके बाद एप्रोच लाइट लगायी जायेगी. इसमें अभी समय लगेगा. तब तक दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा ठप होने की स्थिति में यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी. एयरपोर्ट के निदेशक पार्थ साहा ने कहा कि आइएलएस के लिये 24 एकड़ में बाउंड्री की जा रही है. इसके बाद एप्रोच लाइट लगाने का काम होगा. काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है.