Loading election data...

Bihar DElEd Admission 2022: BSEB ने डीएलएड में एडमिशन की बढ़ाई तिथि, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

BSEB ने डीएलएड में एडमिशन की बढ़ाई तिथि बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स अब 26 नवंबर तक एडमिशन ले सकते हैं. वहीं, स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने शिकायत इमेल आइडी जारी किया है. जिस पर शिकायत किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 9:09 PM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने डीएलएड सत्र 2022-24 के फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है. अब फर्स्ट राउंड में शामिल स्टूडेंट्स 26 नवंबर तक एडमिशन ले सकते हैं. इससे पहले फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन 23 नवंबर तक होना था. लेकिन, संस्थानों की मनमानी के कारण एडमिशन की तिथि बढ़ा दी गयी है. इसके साथ ही बोर्ड ने संस्थानों की मनमानी के खिलाफ शिकायत करने के लिए इमेल आइडी जारी किया है.

यहां कर सकते हैं शिकायत

बोर्ड ने कहा है कि डीएलड कोर्स संचालित करने वाले निजी प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा एडमिशन में अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. इसके साथ ही निर्धारित तीन हजार रुपये से अधिक राशि मांगी जा रही है. वहीं, स्टूडेंट्स ऐसे संस्थानों के विरुद्ध इमेल आइडी studenthelpdeskdeled22@gmail.com पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. प्राप्त शिकायत के बाद जांच होगी. जांच के बार आरोप सही पाने जाने पर संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों पर कठोर कार्रवाई करते हुए संबद्धता को रद्द कर दी जायेगी. एडमिशन राज्य भर के 307 कॉलेजों के 30,700 सीटों पर ली जायेगी.

सेकेंड राउंड के एडमिशन की तिथि भी बदली

इसके साथ बोर्ड ने फर्स्ट राउंड के साथ ही सेकेंड राउंड के एडमिशन की तिथि में भी बदलाव कर दिया है. फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन 26 नवंबर को होगा. इसके बाद प्रशिक्षण संस्थान खाली सीटों की जानकारी 27 नवंबर तक देंगे. स्टूडेंट्स एडमिशन के बाद स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर तक कर सकते हैं. सेकेंड मेरिट लिस्ट 30 नवंबर को जारी कर दी जायेगी. सेकेंड मेरिट लिस्ट के अनुसार एक से पांच दिसंबर तक एडमिशन होगा. थर्ड मेरिट लिस्ट सात दिसंबर को जारी होगी और एडमिशन आठ से 10 दिसंबर तक होगा.

थर्ड लिस्ट के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो नहीं होगा एडमिशन

जिन स्टूडेंट्स का कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म (सीएएफ) ऑनलाइन जमा किया गया है, उन्हीं आवेदकों का एडमिशन होगा. बोर्ड ने कहा है कि यदि थर्ड लिस्ट के बाद भी संस्थानों में सीटें रिक्त रह गयी हों, तो उन सीटों पर एडमिशन नहीं लिया जायेगा. गौरतलब है कि डीएलएड सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज स्टूडेंट्स से 60 से 70 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर बोर्ड ने एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव कर दिया. इसके बाद स्टूडेंट्स तीन हजार रुपये जमा कर एडमिशन ले सकते हैं और स्लाइड अप का भी उपयोग कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version