बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है. इसके लिए संस्थान के द्वारा एडमिट कार्ट भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा. बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. वेबसाइट से केवल पंजिकृत छात्र ही अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एडमिट कार्ड निकालने के साथ ही एक नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में परीक्षार्थियों को विभिन्न निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थी इसके लिए http://biharboardonline.bihar.gov.in/sites/default/files/circulars/pr-159_d_el_ed_2022.pdf पर जाकर इस नोटिस दो देख सकते हैं. संस्थान के द्वारा छात्रों को हिदायत दी गयी है कि परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा के समय और रिपोर्टिंग का समय, गेट बंद होने का समय सहित एडमिट कार्ड पर अंकित और परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. साथ ही, छात्रों को परीक्षा केंद्र के स्थान की जांच पहले ही करने की सलाह दी गयी है. इससे परीक्षार्थी सेंटर पर समय पर पहुंच सकें.
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElED) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बोर्ड के द्वारा अलग से दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसमें परीक्षा सेंटर पर क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं का लिस्ट दिया गया है. छात्र अपना एडमिट कार्ड वोर्ड की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां होम पेज पर नया आईकन DElEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र 2022 के नाम से एक्टिवेट हुआ है. इसे क्लिक करें. इसके बाद दूसरे पेज पर आवेदन संख्या और पासवर्ड डालें और डाउनलोड पर क्लिक करें.