Bihar DElEd Exam: डीएलएड में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 14 से 20 तक, तीन पाली में होगी परीक्षा
डीएलएड में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 14 से 20 तक होगी. प्रतिदिन तीन पाली में आयोजित परीक्षा होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा ढाई घंटे की होगी.
सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा यानी डीएलएड सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन विधि से आयोजित की जायेगी. परीक्षा 14 से 20 सितंबर तक प्रतिदिन तीन पाली में आयोजित होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा ढाई घंटे की होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा ढाई घंटे की होगी. 8:00 बजे से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7:00 बजे से परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
डीएलएड परीक्षा 8:00 बजे से शुरू होकर 10:30 बजे तक चलेगी अभ्यर्थियों को संबंधित केंद्रों पर 7:00 बजे रिपोर्टिंग निर्धारित किया गया है. जबकि 7:30 के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. उसके ठीक आधे घंटे बाद यानी 8:00 से 10:30 तक परीक्षा आयोजित होगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा के 11:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक चलेगी. द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 11:00 बजे निर्धारित की गयी है. जबकि एक 11:30 के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और उसके आधे घंटे बाद यानी 12:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक परीक्षा चलेगी. जबकि तृतीय पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3:00 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को की रिपोर्टिंग टाइम 3:00 बजे निर्धारित की गयी है. जबकि 3:30 के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. वहीं परीक्षा 4:00 बजे से लेकर 6:30 बजे शाम तक चलेगी.
समिति ने प्रवेश पत्र किया अपलोड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपनी वेबसाइट www.biharbordonline.bihar.gov.in पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया है. अभ्यर्थियों को अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए समिति के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक डीएलएड जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. आवेदन के साथ अपलोड किए गए फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाना होगा. जिससे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा. मूल प्रवेश पत्र की छाया प्रति व्यक्ति अपने पास सुरक्षित रखेंगे.
जूता मोजा पहन कर जाने पर रोक
समिति ने कदाचार को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को केंद्र पर जूता मोजा घड़ी पहन कर जाने पर रोक लगा दी है. अभ्यर्थियों को वैध और मूल फोटो पहचान पत्र यथा निर्वाचन पहचान पत्र, आधार कार्ड, फोटो युक्त बैंक पासबुक, पासपोर्ट, ड्राइविंग, लाइसेंस, फोटोयुक्त राशन कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र में से कोई एक की मूल प्रति और छाया प्रति साथ में लाना होगा. प्रवेश पत्र पर बिना फोटो चिपकाए और बिना वैध फोटो पहचान पत्र के अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
केवल पेंसिल व बॉल पेन ले जा सकेंगें अभ्यर्थी-
अभ्यर्थी अपने साथ परीक्षा के दौरान लेखन सामग्री में पेंसिल और बॉल पॉइंट पेन लेकर जायेंगे . कोई भी अन्य सामग्री लेकर जाने पर रोक लगा दी गई है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित पद्धति पर होगी. अभ्यर्थी को यूजरनेम और पासवर्ड जो की परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ के 10 मिनट पूर्व सभी अभ्यर्थियों को आवंटित किये जायेंगे, कंप्यूटर पर डालने के बाद परीक्षा आरंभ होगी.
सही आंसर पर मिलेगा तीन अंक
प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का है. सही उत्तर लिलने पर तीन अंक दिये जायेंगे. जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा में पुस्तक, नोटबुक, केलकुलेटर, सेल फोन आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, एयरफोन आदि के ले जाने पर पूर्णत: रोक लगा दिया है. परीक्षार्थियों की हाजिरी परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक बनेगी. परीक्षा की वीडियो ग्राफी भी करायी जायेगी.