14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सीतामढ़ी में दिल्ली के तरह की घटना, शादी से इंकार करने पर युवती पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार

बिहार के सीतामढ़ी में दिल्ली की दिलदहला देने वाली घटना हुई है. बताया जा रहा है कि बथनाहा थाना क्षेत्र के एक युवक ने गांव की ही एक युवती को शादी करने का दबाव डाला. लड़की ने मना किया, तो लड़के ने लड़की को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्म कर दिया.

बिहार के सीतामढ़ी में दिल्ली की दिलदहला देने वाली घटना हुई है. बताया जा रहा है कि बथनाहा थाना क्षेत्र के एक युवक ने गांव की ही एक युवती को शादी करने का दबाव डाला. लड़की ने मना किया, तो लड़के ने लड़की को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्म कर दिया. घटना के बाद हंगामा मच गया. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में जख्मी लड़की को सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. युवती की स्थिति नाजुक बतायी गयी है. घटना के बाद से गांव में काफी आक्रोश है. हालांकि, आरोपी युवक अभी फरार है.

युवती पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करने का आरोपित युवक रमेश साह अपने परिजनों के साथ फरार है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार आरोपित व युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों को मालूम होने पर ग्रामीण स्तर पर पंचायती कर दोनों को एक-दूसरे से अलग कर दिया गया था. इसके बाद युवक ने युवती का वीडियो छह महीने पूर्व वायरल कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना में मामले को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन स्थानीय स्तर पर पंचायती कर मामले को सुलझा लिया गया था.

पंचायत के दबाव में प्रेमिका ने प्रेमी से पूर्ण रूप से संबंध तोड़ लिया था. सोमवार को चंदन युवती पर शादी के लिए दवाब बनाने गया. इस दौरान दोनों की काफी बहस हुई. फिर जब युवती ने इंकार कर दिया तो आरोपित ने युवती पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपित युवक अपने परिजनों के साथ फरार हो गया है. युवती की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आरोपी के बारे में गांव के कुछ लोगों से भी पूछताछ की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें