बिहार: DMCH दरभंगा और JLNMCH भागलपुर में डेंगू मरीजों की मौत, मायागंज अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
भागलपुर और दरभंगा में डेंगू मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मचा है. दरभंगा के डीएमसीएच में इलाजरत एक डेंगू पीड़ित मरीज की मौत हो गयी जबकि मृतक के परिवार में चार और डेंगू पीड़ित हैं. वहीं भागलपुर के मायागंज अस्पताल में एक और मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है.
Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े और पटना व भागलपुर के अलावे डेंगू ने अन्य जिलों में भी पांव पसार लिया. प्रदेश में अबतक डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है. भागलपुर में डेंगू से मौत के मामले अधिक सामने आए हैं वहीं अब दरभंगा में भी डेंगू मरीज की मौत के बाद हड़कंप मचा है. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में डेंगू से पीड़ित एक मरीज की मौत हुई है. वहीं भागलपुर में एक और डेंगू पीड़ित मरीज ने दम तोड़ दिया है.
दरभंगा में डेंगू मरीज की मौत
दरभंगा के डीएमसीएच डेंगू से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गयी. डीएमसीएच में ही शिवाजीनगर मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर 22 निवासी एक महिला का इलाज चल रहा था. वो कई दिनों से डेंगू से पीड़ित थी. डीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, जिस महिला की मौत हुई है उसके परिवार के चार और सदस्य अभी डेंगू संक्रमित हैं और घर में ही उनका इलाज चल रहा है.
आधा दर्जन डेंगू मरीज मिले..
दरभंगा के डीएमसीएच में एक साथ छह डेंगू मरीज मिले हैं. डीएमसीएच के डेंगू वार्ड को डेंगू मरीजों को लेकर अलर्ट मोड पर रखा गया है. पिछले 24घंटे में छह मरीजों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पहले से इलाजरत दो मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है. डेंगू वार्ड में इलाजरत सभी छह मरीज डेंगू से पीड़ित हैं जिनका इलाज चल रहा है. बता दें की डीएमसीएच में डेंगू मरीजो के इलाज के लिए 40 बेड का डेडिकेटेड वार्ड बनाया गय. इस वर्ष अबतक डीएमसीएच में कुल 40 डेंगू मरीजों को भर्ती करवाया जा चुका है जिनमे से 34 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है.
Also Read: बिहार में डेंगू ने 17 दिनों के अंदर मचाया आतंक, भागलपुर में सबसे अधिक मरीज, जानिए अन्य जिलों का हाल..
महिला मरीज के बारे में डॉक्टर ने बताया..
इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि डीएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती महिला मरीज की मौत हो गई है. वह गुल्लोबाड़ा मोहल्ले की थी. महिला एक्यूट हेमोरेजिक डेंगू बुखार से पीड़ित थी. परिजनों के अनुसार, डीएमसीएच में भर्ती कराने से पहले महिला ने निजी चिकित्सकों से कई दिनों तक इलाज कराया था. स्थिति बिगड़ने पर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वह शहर में रहते हुए डेंगू से ग्रसित हुई थी. उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
दरभंगा में साफ-सफाई का काम..
इधर, दरभंगा में नगर निगम ने मॉडल रूप में गहन साफ-सफाई का काम सोमवार से शुरू कर दिया है. तत्काल 15 दिनी कार्यक्रम के तहत निर्धारित 10 वार्डों से कूडा उठाव, कचरा संग्रह करने, सड़क पर झाड़ू देने आदि कार्य किया जा रहा है. निर्धारित समय पर कार्य शुरू होने के साथ पूरी हो सके, इसे लेकर प्रतिनियुक्त प्रभारी काम कराते नजर आए. चूना का भी छिड़काव किया गया. गहन साफ-सफाई से संबंधित वार्ड का अन्य दिनों के अपेक्षा माहौल बदले-बदले नजर आ रहे थे. दूसरी ओर इन वार्ड 39-48 को छोड़ शेष वार्डों की सफाई पुरानी परंपरा के अनुसार ही हो रही थी. वार्डों से कचड़ा इकठ्ठा कर सड़क पर ढेर करते कर्मी नजर आये. नगर भवन के समीप हो या दरभंगा टावर, सकमापुल, लक्ष्मीसागर आदि क्षेत्रों की स्थिति पूर्व की तरह देखने को मिली. सड़क पर जमा कचरा से उठते दुर्गंध व पशुओं की धमाचौकड़ी राहगीर को हलकान करते रहे. बता दें कि नगर आयुक्त कुमार गौरव ने साफ-सफाई पर शनिवार को नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने सड़क पर कचरा नहीं रखने व उपलब्ध कराए गये टिपर पर ही कूड़ा देने का सख्त हिदायत दी थी.साफ-सफाई में वार्ड जमादार व सफाई कर्मी डंडी नहीं मारे, इसे लेकर प्रथम चरण में 10 वार्डों को चिह्नित कर टास्क दिया गया है. गहन सफाई की जिम्मेवारी तय करते हुए प्रभारी प्रतिनियुक्त नगर आयुक्त ने कर दिया है
भागलपुर में एक और मरीज की मौत
वहीं दूसरी ओर सबसे अधिक मौत के मामले अबतक भागलपुर में आए हैं. यहां करीब आधा दर्जन डेंगू मरीजों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH के फैब्रिकेटेड अस्पताल में एक और मरीज ने दम तोड़ दिया. जिसे लेकर अस्पताल परिसर में परिजनों ने हंगामा भी किया. डेंगू पीड़ित युवक सिकंदरपुर का रहने वाला था. बता दें भागलपुर में इससे पहले भी कई मरीजों की मौत हो चुकी है.