Bihar Dengue: मुंगेर में 600 के पार पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, तेजी से फिर बढ़ने लगी नये मरीजों की संख्या
Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नवंबर शुरू होते ही दूसरे दिन 22 नये मरीज सामने आ गये. मुंगेर में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 601 हो चुकी है. संभावित मरीजों की संख्या भी अब बढ़ने लगी है.
Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू का कहर जारी है. बुधवार को रेपिड जांच में पॉजिटिव पाये गये 33 संभावित मरीजों की एलाइजा जांच की गयी. इसमें डेंगू के 22 पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसके बाद अब मुंगेर में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 601 हो चुकी है. इधर छठ पूजा को लेकर जहां सदर अस्पताल में संभावित मरीजों की संख्या जहां कम हो गयी थी. वहीं पूजा समाप्त होते ही सदर अस्पताल में संभावित मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हो गयी है.
मुंगेर में मिले 22 डेंगू पॉजिटिव मरीज
सदर अस्पताल में बुधवार को रेपिड जांच में पॉजिटिव पाये गये 33 डेंगू संभावित मरीजों का एलाइजा जांच की गयी. इसमें 22 डेंगू के पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसमें 13 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. मरीजों के लिए जीएनएम स्कूल में डेंगू स्पेशल वार्ड बनाया गया है. जहां वर्तमान में 50 से अधिक मरीज इलाजरत है. इधर मुंगेर में डेंगू मरीजों की संख्या अब 601 हो चुकी है.
सितंबर माह तक केवल 10 मरीज थे
मुंगेर में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि मुंगेर में सबसे पहले 9 सितंबर को एलाइजा जांच में डेंगू के 3 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. इसके बाद सितंबर माह तक मुंगेर में डेंगू के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या मात्र 10 थी. लेकिन अक्तूबर माह के 31 दिनों में ही मुंगेर में डेंगू के 569 मरीज पाये जाने के बाद यह आंकड़ा 579 पहुंच गया. जबकि नवंबर माह के दूसरे दिन ही मुंगेर में मिले डेंगू के 22 मरीजों के कारण यह आंकड़ा अब 600 के पार पहुंच चुका है.
Also Read: Bihar Video:’चली तोहरा चलते गोली’ बार बाला के डांस से बेकाबू होकर जवान AK-47 से करने लगा फायरिंग! सस्पेंड
डेंगू मरीजों के लिए सदर अस्पताल में नि:शुल्क जांच की व्यवस्था
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आइडीएसपी) के जिला पदाधिकारी प्रेमरंजन दूबे ने बताया कि मुंगेर सदर अस्पताल में डेंगू जांच की निशुल्क व्यवस्था है. सदर अस्पताल में रेपिड और एलाइजा दोनों जांच की व्यवस्था है. स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार, पहले संभावित मरीजों की रेपिड जांच की जा है. इसमें पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों की एलाइजा जांच की जाती है.
Posted By: Thakur Shaktilochan