14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पटना और भागलपुर में डेंगू के 100 से अधिक नए मरीज मिले, जानिए किन इलाकों में अधिक फैला संक्रमण…

बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पटना में रिकॉर्ड 70 मरीज मिले हैं जबकि भागलपुर में डेंगू के तेवर में थोड़ी नरमी शनिवार के आंकड़े में दिखी. राजधानी और सिल्क सिटी के किन इलाकों में डेंगू का प्रकोप अधिक है, जानिए..

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पटना और भागलपुर में डेंगू संक्रमितों की संख्या (Bhagalpur Dengue Cases) अधिक है. भागलपुर में इस महीने अबतक 230 से अधिक डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं. शनिवार को 33 नए मरीज भागलपुर में मिले जबकि पटना में रिकॉर्ड 70 नए मरीज (Patna Dengue Cases) मिले जो अबतक का एक दिन के अंदर का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

पटना में डेंगू के मरीज..

पटना में डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. रोजाना औसतन 30 नये मरीज मिल रहे थे. लेकिन, शनिवार को यह दोगुना से भी अधिक हो गया. पिछले 24 घंटे में पटना जिले में डेंगू के 70 नये मरीज मिले हैं. इनमें पीएमसीएच में 18, आइजीआइएमएस में 8 और एनएमसीएच में 12 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा प्राइवेट लैबों और पीएचसी में भी मरीज मिले हैं. यह इस सीजन का रिकॉर्ड है. इससे पहले इस सीजन में सबसे अधिक 33 मरीज चिह्नित किये गये थे. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों का कुल आंकड़ा 262 पहुंच गया है.

पटना के इन इलाकों में मिले मरीज..

आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक पटना के पाटलिपुत्र अंचल में 23 और बांकीपुर में 16 मरीज मिले हैं. 24 घंटे के अंदर 12 नये मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 150 इलाकों व घरों में डेंगू का लार्वामिला है. पिछले एक सप्ताह में हजार मरीज मिल चुके हैं. सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि अजीमाबाद, बांकीपुर, कंकड़बाग, बजरंगपुरी, संदलपुर, बिस्कोमान कॉलोनी, भीखना पहाड़ी, पटना सिटी, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, बुद्धा कॉलोनी, नेपाली नगर, राजीव नगर, शास्त्रीनगर, दानापुर, फुलवारी, जक्कनपुर, मीठापुर, न्यू बाइपास इलाके से मरीज मिले हैं.

Also Read: बिहार: शराब की खेप के साथ भाजपा विधायक का देवर गिरफ्तार, कार के बोनट में छिपाकर यूपी से ला रहा था बंटी-बबली
भागलपुर में डेंगू के 33 नए मरीज मिले..

भागलपुर में डेंगू का प्रकाेप बढ़ता जा रहा है. हर दिन नये मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं . शनिवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल व सदर अस्पताल में हुए डेंगू जांच में कुल 33 लोग पॉजिटिव पाये गये . जांच में पाये गये पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए चिकित्सक ने कहा. शनिवार को सरकारी अस्पताल में जांच में मरीज कम पाये गये है . मरीजों की संख्या निजी लैब व क्लिनिक में ज्यादा रहा . सरकारी आदेश है कि जितने भी निजी लैब में डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये जायेंगे उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर देनी होगी . सदर अस्पताल में 20 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले जबकि जेएलएनएमसीएच में 13 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले . ज्यादातर मरीज आसपास रहने वाले लोग है. इसमें गनीचक, बरारी, कुप्पाघाट आश्रम, तिलकामांझी,जवारीपुर, भीखनपुर के है . सभी 13 मरीज को अस्पताल के फैबिकेटेड वार्ड में भर्ती किया गया है. जहां चिकित्सक एवं नर्स की टीम लगातार इनके हेल्थ पर नजर रखे हुए है .

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू..

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के बढ़ रहे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. एसकेएमसीएच के डेंगू वार्ड में शनिवार को दो मरीज भर्ती हुए हैं. एसकेएमसीएच में भर्ती मरीजों की संख्या अब छह हो गयी है. शनिवार को मुशहरी के युवक और गायघाट के युवक को डेंगू की पुष्टि होने के बाद एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मुशहरी का युवक पटना के जीरोमाइल में रह कर कंस्ट्रक्शन का काम करता है. बुखार होने के बाद वह पटना से घर आया था. शनिवार को एसकेएमसीएच में दिखाने पहुंचा, तो डॉक्टर ने उसे डेंगू की जांच लिख दी. जांच में डेंगू की पुष्टि हो गयी. इसके बाद डॉक्टर ने उसे डेंगू वार्ड में भर्ती कराया. गायघाट के दहिला निवासी युवक गत 6 सितंबर को मुंबई से वापस आया था. मुंबई से आने के बाद वह बुखार नहीं ठीक होने पर इलाज के लिए एसकेएमसीएच गया. जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

पूर्णिया में डेंगू का आंकड़ा बढ़ रहा..

पूर्णिया में शनिवार को डेंगू के चार नये मरीज मिले. इस तरह अबतक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या आठ पहुंच गयी है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ आरपी मंडल ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के आठ मरीज मिले हैं. इसमें से पूर्व में चार डेंगू के मरीज मिले थे जो स्वस्थ हो कर घर भी चले गये. जबकि डेंगू के चार नये केस मिले हैं. इन चार डेंगू के मरिजों में से एक अमौर और एक केनगर प्रखंड क्षेत्र के हैं. जबकि इसमें से दो शहरी क्षेत्र के हैं. उन्होंने बताया कि डेंगू बीमारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. डेंगू मरीजों के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में बेड आरक्षित है. यहां दवाई से लेकर किट तक उपलब्ध है. इसके अलावा डेंगू जांच के लिए एलिजा टेस्ट भी उपलब्ध है. साथ ही डेंगू मरीजों के लिए प्लेटेस भी उपलब्ध है. सिविल सर्जन अभय प्रकाश चौधरी ने लोगों से अपील बुखार होने पर घरेलू उपचार करने की बजाय चिकित्सक की सलाह पर इलाज कराने की अपील की है.

डेंगू से ऐसे करें बचाव..

  • घरों के पास साफ-सफाई रखें.

  • कचरे को घर से दूर फेंकें.

  • घरों के कूलर, टैंक, ड्रम, बाल्टी आदि से पानी खाली करें.

  • घरों के आसपास पानी एकत्रित होने वाली वस्तुएं हटा दें.

  • फ्रिज के ड्रिप-पैन रोज खाली करें.

  • कंटेनर सप्ताह में दो बार खाली करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें