Bihar: मुंगेर में डेंगू का कहर, लेकिन इलाज के बदले अब मरीजों को किया जा रहा रेफर, बढ़ी परेशानी
बिहार में डेंगू का कहर बढ़ चुका है. मुंगेर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. डेंगू मरीजों की संख्या अब 125 के पार जा चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीज परेशान हैं. अब डेंगू मरीजों को इलाज के बदले रेफर किया जा रहा है.
Bihar Dengue News: मुंगेर में बढ़ रहे डेंगू प्रकोप के बीच जहां जिलाधिकारी के आदेश पर जीएनएम स्कूल में स्पेशल वार्ड बनाकर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग मरीजों का इलाज करने की जगह डेंगू संभावित मरीजों को रेफर करने में लगा है. जीएनएम स्कूल में बने स्पेशल डेंगू वार्ड से मंगलवार को दो मरीजों को सिर्फ इसलिए रेफर कर दिया गया कि उसका प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था, इलाज की जगह अब मरीजों को रेफर किये जाने से परिजन परेशान हो रहे हैं.
एक रेफर मरीज को परिजन ले गये बाहर, दूसरे स्पेशल वार्ड में ही हैं भर्ती:
जीएनएम स्कूल में वर्तमान में 31 बेड का स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है. जहां मंगलवार की सुबह तक कुल 29 मरीज भर्ती थे. मंगलवार को यहां डॉ मुन्नवर आलम की ड्यूटी थी. उनके द्वारा यहां भर्ती हजरतगंज बाड़ा निवासी डेंगू संभावित मरीज 13 वर्षीय खुदा बख्स को प्लेटलेट्स 11 हजार से नीचे जाने और सिवियर पैनिक अटैक आने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि 40 वर्षीय प्रदीप चौधरी को भी प्लेटलेट्स 10 हजार से कम होने पर रेफर कर दिया गया. हालांकि दोनों मरीजों को रेफर किये जाने के बाद जहां खुदा बख्स को उसके परिजन लेकर हायर सेंटर जा चुके हैं. जबकि प्रदीप चौधरी अब भी स्पेशल डेंगू वार्ड में हैं.
सुविधा होने के बावजूद मरीजों को किया जा रहा रेफर:
जीएनएम स्कूल में बनाये गये स्पेशल वार्ड में जहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. वहीं सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में भी मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रतिदिन प्लेटलेट्स तैयार किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त स्पेशल वार्ड में पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक और ऑक्सीजन की व्यवस्था की गयी है. बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को इलाज की जगह हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.
Also Read: Bihar: भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर काम कर थे मजदूर, अचानक पुल पर आ गयी ट्रेन, चपेट में आकर एक की मौत
दो मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया
बताया गया कि सोमवार को डेंगू स्पेशल वार्ड में 27 संभावित मरीज भर्ती थे. इसके बाद देर शाम दो और संभावित मरीजों को भर्ती कराया गया. इसमें से दो मरीजों का प्लेटलेट्स काउंट 1 लाख से ऊपर जाने के बाद चिकित्सक द्वारा उसे विशेष सलाह के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं दो मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan